नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) पर लगातार हमलावर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर बीजेपी (BJP) सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और तीन सवाल पूछे. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पूछा कि आम जनता दिन-रात राह देख रही है कि इस भयानक मंदी से राहत कब मिलेगी? नौकरियों का खत्म होना कब रुकेगा? क्या भाजपा अब खुल के बताएगी कि उसके भ्रष्टाचार ने उत्तर प्रदेश को कंगाल कर दिया है?
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आगे कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ अपनी नीतियों से आर्थिक तबाही लाती है, व्यापार नष्ट करती है दूसरी तरफ जनता पर महंगाई का चाबुक चलाती है. यह भी पढ़े-आरक्षण के मुद्दे पर प्रियंका गांधी का संघ पर बड़ा हमला, ट्वीट कर कहा- हौसला बढ़ा हुआ है लेकिन मंसूबे खतरनाक
क्या भाजपा अब खुल के बताएगी कि उसके भ्रष्टाचार ने उत्तर प्रदेश को कंगाल कर दिया है?#बढ़ेदामवापसलो#BJPFuelLoot
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 20, 2019
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री एवं अपने पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की 75वीं जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनसे मिली शिक्षा को याद किया. यह भी पढ़े-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सुस्त अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना
From my father, I learned how to listen to people’s stories and find a place in my heart for them no matter how contrary to mine they might be.
From him, I learned how to keep smiling and keep walking no matter how difficult the path might be.#RajivGandhi75 #SadbhavanaDiwas pic.twitter.com/O4W8d9cUL5
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 20, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले ट्वीट कर प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने आरक्षण मसले पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, "RSS का हौसला बढ़ा हुआ है और मंसूबे खतरनाक हैं. जिस समय भाजपा सरकार (BJP Govt) एक-एक करके जनपक्षधर कानूनों का गला घोंट रही है. आरएसएस (RSS) ने भी लगे हाथ आरक्षण पर बहस करने की बात उठा दी है. बहस तो शब्दों का बहाना है मगर RSS-बीजेपी (BJP) का असली निशाना सामाजिक न्याय है. लेकिन क्या आप ऐसा होने देंगे?"