कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सुस्त अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बाद विभिन्न क्षेत्रों में पनपे रोजगार संकट को लेकर सोमवार को सरकार की चुप्पी पर निशाना साधा. गांधी ने ट्वीट किया, "सरकार की घोर चुप्पी खतरनाक है. कम्पनियों का काम चौपट है. लोगों को काम से निकाला जा रहा है, बीजेपी सरकार मौन है. आखिर देश में इस भयंकर मंदी का जिम्मेदार कौन है?"

प्रियंका गांधी ने इसके साथ मंदी के कारण कई उद्योगों में की गई छंटनी और कंपनियों में काम बंद होने से संबंधित कुछ समाचार रिपोर्ट्स को भी शेयर किया है.

यह भी पढ़ें :जम्मू कश्मीर के हालात पर गृह मंत्री अमित शाह की बैठक, घाटी से लौटे NSA अजित डोभाल भी हुए शामिल

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस ''भयंकर मंदी'' पर सरकार की चुप्पी खतरनाक है.