Yoga Day 2025: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कल, सुबह इस समय से शुरू होंगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं
Delhi Metro | ANI

Yoga Day 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली मेट्रो ने योग साधकों के लिए एक विशेष व्यवस्था की है. 21 जून 2025 (शनिवार) को मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू कर दी जाएंगी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की कि सभी शुरुआती स्टेशनों से मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से उपलब्ध होंगी ताकि योग कार्यक्रमों में भाग लेने वाले लोग समय पर स्थानों तक पहुंच सकें. DMRC ने बताया कि सुबह 4 बजे से हर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी. इस सुविधा का लाभ सभी मेट्रो लाइनों पर मिलेगा, जिससे दिल्ली और एनसीआर के योग प्रेमियों को बड़ी राहत मिलेगी.

भारत 21 जून 2025 को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. इस बार की थीम है “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ”. यह थीम हमारे शरीर, प्रकृति और संपूर्ण स्वास्थ्य के बीच के रिश्ते को दर्शाती है और यह भी बताती है कि योग न सिर्फ व्यक्तिगत बल्कि वैश्विक स्तर पर भी स्वास्थ्य और सामंजस्य का माध्यम है.

DMRC ने शेयर किया अपडेट

‘योग संगम’ कार्यक्रम में 1 लाख से अधिक स्थानों पर सामूहिक योग

सरकार की ओर से ‘योग संगम’ नामक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें 21 जून को सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक कॉमन योगा प्रोटोकॉल (CYP) के अनुसार देशभर के 1 लाख से अधिक स्थानों पर सामूहिक योग प्रदर्शन किया जाएगा.

विश्व पटल पर योग की चमक, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे अगुवाई

इस वर्ष के योग दिवस समारोह की राष्ट्रीय अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जो आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से इस ऐतिहासिक आयोजन को संबोधित करेंगे. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी कहा कि राजधानी में 11 स्थानों पर विशेष योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से योग आज विश्व मंच पर मान्यता पा चुका है, और कई देश इसे अपनाकर भारत की इस प्राचीन परंपरा का सम्मान कर रहे हैं.