लोकसभा चुनाव को लेकर बोले बाबा रामदेव- कहा बीजेपी के लिए नहीं करूंगा प्रचार
योग गुरु बाबा रामदेव (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: लोगों के बीच बेबाकी से अपनी बात रखने वाले योगगुरु बाबा रामदेव का भारतीय जनता पार्टी के बारे में एक बड़ा बयान आया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए वे प्रचार नहीं करने वाले है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं. मै अपने काम पर ध्यान दूंगा. इस दौरान उन्होंने दूसरी पार्टियों बारे में भी कहा कि वे किसी भी पार्टी के लिए आगामी लोकसभा  चुनाव के दौरान प्रचार नहीं करने वाले है.

बाबा रामदेव खुद को राजनीतिक व्यक्ति नहीं बताने के साथ-साथ यह भी कहा कि भारत माता मेरी प्राथमिकता है और मेरा काम ही मेरा धर्म है. इसलिए उनका पूरा ध्यान उनके काम पर रहेगा . यह भी पढ़े :मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद का बयान, देश बीजिंग नहीं भारत के साथ रिश्ते में सुधार चाहता है

बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव 2014 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के लिए पूरी तरह से खुलकर प्रचार किया था. लेकिन उन्होंने पिछले दिनों एक टीवी चैनले पर देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों पर नाराजगी जताते हुए कहा था. कि देश में जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है. इस महंगाई पर यदि पीएम मोदी लगाम नही लगते है तो इसका नुकसान उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में  जरूर होगा.