Yashshree Shinde Murder Case: यशश्री शिंदे हत्याकांड पर BJP विधायक नितीश राणा बोले, मुद्दा सिर्फ दाऊद तक ही नहीं रुकेगा
Yashshree Shinde (img: instagram)

मुंबई, 30 जुलाई : यशश्री शिंदे हत्याकांड को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितीश राणा ने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ दाऊद तक ही नहीं रुकेगा. हमारे पास सभी के नाम हैं, और जब तक हम उन्हें खत्म नहीं कर देते, हम शांत नहीं बैठेंगे. भाजपा विधायक ने आगे कहा कि हम धर्मांतरण विरोधी कानून की मांग कर रहे हैं. महिला सुरक्षा के लिए कठोर कानून बना रहे हैं. हिंदू समाज को जागरूक होकर अपने को और सशक्त बनाना समय की आवश्यकता है. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या बोलता है.

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का हमारे देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का प्लान है. इसके लिए वे लैंड जिहाद और लव जिहाद कर रहे हैं. धारावी में हमारे हिंदू कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. जो कार्रवाई पहले कभी नहीं हुई, वह हमारी सरकार में हो रही है. यह भी पढ़ें : मनसे कार्यकर्ताओं ने राकांपा नेता मिटकरी की कार में तोड़फोड की, एक उपद्रवी की हृदयगति रुकने से मौत

बता दें कि कुछ दिन पहले नवी मुंबई में रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में 20 वर्षीय यशश्री शिंदे का शव बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दाऊद शेख को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के परिजनों ने बताया कि 2019 में यशश्री के पिता ने आरोपी के खिलाफ बेटी को परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई थी, इसका बदला लेने के लिए उसने हत्या कर दी.