हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, शुक्रवार को प्रसिद्ध पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो गए. यह दोनों पहलवान भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण कदम रखते हुए पार्टी में शामिल हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजरंग पुनिया चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन उन्हें हरियाणा कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति का सह-अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है. वहीं, विनेश फोगाट विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, हालांकि उनकी सीट का फैसला अभी बाकी है.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, "आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और जीतेंगे. मैं हमेशा अपनी बहनों के साथ हूं और कांग्रेस पार्टी भी आपके साथ खड़ी है."
आज @Phogat_Vinesh जी और @BajrangPunia जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए।
आपको बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
📍 नई दिल्ली pic.twitter.com/KZAW552hwm
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024
कांग्रेस में शामिल होने से पहले, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने भारतीय रेलवे की अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. विनेश ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर रेलवे से इस्तीफा देने की पुष्टि की. उन्होंने लिखा, "जीवन के इस मोड़ पर मैंने रेलवे सेवा से खुद को अलग करने का फैसला किया है और भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को अपना इस्तीफा सौंपा है. मुझे राष्ट्र की सेवा करने का यह अवसर देने के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की हमेशा आभारी रहूंगी."
Today is a big day for the INC. It's a proud moment for all of us as we welcome Vinesh Phogat ji and Bajrang Punia ji to our Congress family.
: AICC General Secy (Org.) Shri @kcvenugopalmp pic.twitter.com/zaxe3r0SZn
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024
बजरंग पुनिया ने भी शुक्रवार को रेलवे से इस्तीफा दिया. इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा, "मैंने 13 सितंबर, 2014 को इस प्रतिष्ठित सेवा में शामिल हुआ था. मैं उत्तर रेलवे का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरे पेशेवर करियर में मुझे मार्गदर्शन दिया."
शुक्रवार को, विनेश और बजरंग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. इसके पहले, दोनों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.
विनेश फोगाट ने हाल ही में रेसलिंग से संन्यास लिया था, जब पेरिस ओलंपिक्स में 50 किग्रा के गोल्ड मेडल बाउट से उन्हें 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य ठहरा दिया गया था. इसके बाद से ही उनके राजनीति में आने की अटकलें लगाई जा रही थीं.
2023 में, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों में ब्रिजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जिसके बाद इन पहलवानों की राजनीति में सक्रियता की चर्चा और तेज हो गई थी.
विनेश फोगाट का राजनीति में प्रवेश हरियाणा की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है. उनका खाप पंचायतों और किसानों से गहरा संबंध होने के कारण उन्हें चुनाव में बड़ा समर्थन मिल सकता है.