Wrestlers Protest Video: धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प, आप नेता सोमनाथ भारती हिरासत में
दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन के बीच बुधवार रात को दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प की खबर सामने आई है. पहलवानों ने आरोप लगाया है कि पुलिस के कुछ जवानों ने शराब के नशे में डंडे से पिटाई की है. इसका एक वीडियो भी सामने आया हैं. इस घटना में एक पहलवान का सिर फट गया है.
Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन के बीच बुधवार रात को दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प की खबर सामने आई है. जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने में आरोप है कि एक शख्स शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंच गया. आरोप है कि शराब के नशे में धुत्त शख्स पहलवानों को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. इस घटना में एक पहलवान का सिर फट गया है. उसे फौरन अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद से जंतर मंतर पर पुलिस की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है.
VIDEO | Ruckus between protesting wrestlers and Delhi Police at Jantar Mantar. More details are awaited. pic.twitter.com/AIS5zgH4My
पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा "हमें पूरे देश के समर्थन की जरूरत है, सभी को दिल्ली आना चाहिए. पुलिस हमारे खिलाफ बल प्रयोग कर रही है, महिलाओं को गाली दे रही है और बृजभूषण के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है..."
वहीं डीसीपी प्रणव तायल ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि "जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान आप नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत तह बिस्तर लेकर धरना स्थल पर आ गए. हमने बीच-बचाव किया तो समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश की. इसके बाद, एक मामूली विवाद हुआ और 2 अन्य लोगों के साथ सोमनाथ भारती को हिरासत में लिया गया है."