World No Tobacco Day 2020: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर त्रिपुरा में जागरूकता अभियान, टोबैको के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों की दी गई जानकारी
आज दुनिया भर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस यानी वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए त्रिपुरा के अगरतला में एक वाहन को रवाना किया गया. इस मौके पर त्रिपुरा पश्चिम से सांसद प्रतिमा भौमिक, स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य लोग मौजूद रहे.
World No Tobacco Day 2020: आज (31 मई) दुनिया भर में वर्ल्ड नो टोबैको डे यानी विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) मनाया जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) द्वारा इस दिवस की शुरुआत दुनिया भर के लोगों को तंबाकू (Tobacco) के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए की गई है. इस दिन दुनिया के तमाम देशों में तंबाकू के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में लोगों को सचेत करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं. भारत में भी इस दिन लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. त्रिपुरा में भी विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों को इससे होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देने के लिए एक खास अभियान चलाया गया.
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए त्रिपुरा के अगरतला में एक वाहन को रवाना किया गया. इस मौके पर त्रिपुरा पश्चिम से सांसद प्रतिमा भौमिक, स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य लोग मौजूद रहे. इस खास अवसर पर लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक करने के लिए वाहन के जरिए यह अभियान चलाया गया. वाहन पर तंबाकू के खिलाफ स्लोगन लिखे हुए हैं. यह भी पढ़ें: World No Tobacco Day 2020: 'वर्ल्ड नो टोबैको डे' लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति करता है जागरूक, जानें इस दिवस का महत्व और थीम
देखें ट्वीट-
गौरतलब है कि तंबाकू के सेवन से हर साल दुनिया भर में लाखों लोगों की असमय मौत हो जाती है. तंबाकू और इससे बने उत्पादों से फेफड़ों का कैंसर, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, लिवर कैंसर, मुंह का कैंसर, डायबिटीज, हार्ट डिसीज जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. यही वजह है कि इस दिन लोगों को तंबाकू से होने वाले कई प्रकार के कैंसर और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के खतरों के प्रति आगाह किया जाता है.