World Diabetes Day: अब AIIMS में डायबिटीज के मरीजों को फ्री मिलेगा इंसुलिन इंजेक्शन, ये है पूरी प्रक्रिया

विश्‍व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day) के मौके पर एम्स (AIIMS) ने मुफ्त इंसुलिन की सुविधा शुरू की है. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (AIIMS Free Insulin Injection) में मरीजों को अब मुफ्त में इंसुलिन का इंजेक्शन दिया जाएगा.

AIIMS Delhi | Wikimedia Commons

नई दिल्ली: विश्‍व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day) के मौके पर एम्स (AIIMS) ने मुफ्त इंसुलिन की सुविधा शुरू की है. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (AIIMS Free Insulin Injection) में मरीजों को अब मुफ्त में इंसुलिन का इंजेक्शन दिया जाएगा. यह सुविधा आज (14 नवंबर) से शुरू हो गई है. दरसल हर साल 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल इसे ध्यान में रखते हुए डायरेक्टर एम्स डॉक्टर एम श्रीनिवास ने यह नई पहल की है. एम्स में डायबिटीज के मरीजों को मुफ्त में इंसुलिन का इंजेक्शन देने के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है. शुरुआत में मरीजों को एक महीने की दवा दी जाएगी और बाद में इसे दो से तीन महीने तक बढ़ा दिया जाएगा. Insulin Spray: डायबिटीज के मरीजों को इंजेक्शन से मिलेगी राहत, आने वाला है इंसुलिन स्प्रे.

एम्स ने प्रेस रिलीज में बताया कि मुफ्त इंसुलिन उन्‍हीं मरीजों को दी जाएगी जिन्हें AIIMS की किसी OPD से इंसुलिन प्रिस्क्राइब किया गया होगा. काउंटर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे. मरीजों को हिंदी और अंग्रेजी में एक पर्चा भी दिया जाएगा जिसमें इंसुलिन को सुरक्षित ले जाने और स्‍टोर करने की जानकारी दी गई होगी.

AIIMS के मुताबिक, दूर से आने वाले मरीजों को इंसुलिन ले जाने के लिए फ्रोजन आइस पैकेट्स भी दिए जाएंगे. इसके साथ ही दवा लिखने वाला डॉक्टर यह मेंशन करेगा कि मरीज को कोई वायल नहीं दिया जाए, सेंटर उन्‍हें उपलब्‍ध कराएगा. शुरुआत में इंसुलिन वायल एक महीने के इलाज की खातिर दिए जाएंगे, उन्हें 2-3 महीने तक बढ़ाया जा सकता है.

हर दिन मिलेगा फ्री इंसुलिन

एम्स के किसी भी ओपीडी में जिन मरीजों को इंसुलिन निर्धारित किया जाएगा, उन्हें मुफ्त इंसुलिन की शीशियां उपलब्ध कराई जाएंगी. यह मुफ्त सुविधा प्रदान करने के लिए एम्स ने राष्ट्रीय राजधानी में न्यू राज कुमारी अमृत कौर ओपीडी भवन के सामने अमृत फार्मेसी में दो नए काउंटर खोले हैं. ये काउंटर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे.

Share Now

\