Insulin Spray: डायबिटीज के मरीजों को इंजेक्शन से मिलेगी राहत, आने वाला है इंसुलिन स्प्रे
Representational Image | Pixabay

हैदराबाद: डायबिटीज के मरीजों के लिए खुशखबरी है. डायबिटीज (Diabetes) के जिन मरीजों को इंसुलिन का इंजेक्शन लेना होता है उनके लिए यह खबर राहत भरी है. कई लोगों के लिए पेट में इंजेक्शन लेना बेहद दर्दनाक होता है, लेकिन अब कुछ ही सालों में उन्हें इस इंजेक्शन से निजात मिलने वाली है. दरअसल कुछ ही सालों में इंसुलिन इंजेक्शन की जगह इंसुलिन स्प्रे आ रहा है. हां, ये सच है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि, लगभग दो से तीन सालों में ब्लड शुगर को कंट्रोल करना आसान होने वाला है. मरीजों को इसके लिए इंसुलिन इंजेक्शन का दर्द नहीं झेलना पड़ेगा. इंसुलिन इंजेक्शन की जगह मरीज इंसुलिन स्प्रे का इस्तेमाल कर सकेंगे. Contraceptive Injection for Men: पुरुषों के लिए आया गर्भनिरोधक इंजेक्शन, ICMR ने 303 शादीशुदा लोगों पर किया टेस्ट.

हैदराबाद स्थित आर एंड डी कंपनी ट्रांसजीन बायोटेक लिमिटेड की सहयोगी कंपनी के रूप में स्थापित नीडलफ्री टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (NiedlFree Technologies) का दावा है कि वह इंजेक्शन-मुक्त ओरल इंसुलिन स्प्रे विकसित करने वाली विश्व की पहली कंपनी बन गई है - जिसे ओज़ुलिन (Ozulin) कहा जाता है.

कंपनी ने सुरक्षा और विष विज्ञान अध्ययन करने की मंजूरी के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) में आवेदन किया है, जिसके पूरा होने के बाद इसका ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा. नीडलफ्री टेक्नोलॉजीज और सीएमडी ट्रांसजीन बायोटेक के सह-संस्थापक और निदेशक डॉ के कोटेश्वर राव ने यह जानकारी दी.

डॉ. राव ने कहा कि NiedlFree को पहले से ही ओरल इंसुलिन के लिए 40 से अधिक देशों में वैश्विक पेटेंट प्रदान किया गया है. कंपनी कैंसर, ऑस्टियोपोरोसिस और अल्जाइमर जैसी बीमारियों के इलाज के लिए ओरल और नेजल स्प्रे विकसित करने पर भी काम कर रही है.