
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)
नयी दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में एक मजूदर के गले में स्टील की शीट घुसने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मृतक की पहचान सत्येंद्र गौड़ के तौर पर हुई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को घटना के बारे में जानकारी दी गई.
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है और फैक्ट्री के मालिक सुशील कुमार सिंघल (50) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, मजदूर काम कर रहा था तभी स्टील की पतली शीट आकर गिरी और उसके गले में घुस गई.