Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के सरकारी दफ्तरों में सप्ताह में जारी रहेगा 5 दिन काम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण के दौरान सरकारी दफ्तरों में कार्य दिवस सप्ताह में पांच दिन किए जाने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. इस तरह सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक ही सरकारी दफ्तरों में कामकाज होगा.

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में राज्य के समस्त शासकीय कार्यालय में कार्य दिवस सप्ताह में पांच दिन निर्धारित किए गए थे. यह आदेश 31 दिसंबर तक प्रभावशील है. यह आदेश आगे भी प्रभावशील रहेगा. यह भी पढ़े: Karnataka: कोप्पल में फूड पॉइजनिंग के कारण 20 से अधिक छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया (Watch Video)

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्रीनिवास शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है की राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के शासकीय कार्यालयों के कार्य दिवस सप्ताह में पांच दिन निर्धारित करने संबंधी व्यवस्था को आगामी आदेश तक यथावत प्रभावशील रखा जाता है.