Women's Reservation Bill: राहुल गांधी बोले- सरकार नहीं चाहती इसलिए 10 साल बाद लागू होगा महिला आरक्षण बिल

महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'सदन में महिला आरक्षण बिल लाया गया. बिल में दो चीज़ें संबंधित पाई गईं जिनमें एक की महिला आरक्षण से पहले जनगणना होगी और दूसरा परिसीमन करना होगा और इन दोनों को करने के लिए कई साल लगेंगे.

Women's Reservation Bill: राहुल गांधी बोले- सरकार नहीं चाहती इसलिए 10 साल बाद लागू होगा महिला आरक्षण बिल
Rahul Gandhi (Photo Credit: IANS, Twitter)

नई दिल्ली: महिला आरक्षण बिल (Women's Reservation Bill) पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'सदन में महिला आरक्षण बिल लाया गया. बिल में दो चीज़ें संबंधित पाई गईं जिनमें एक की महिला आरक्षण से पहले जनगणना होगी और दूसरा परिसीमन करना होगा और इन दोनों को करने के लिए कई साल लगेंगे. महिला आरक्षण आज किया जा सकता है लेकिन सरकार यह करना नहीं चाहती है. सच्चाई यह है कि यह आज से 10 साल के बाद लागू होगा. अगर प्रधानमंत्री इतना काम कर रहे हैं तो 90 लोगों में से सिर्फ 3 लोग OBC समुदाय से क्यों हैं... OBC अफसर हिंदुस्तान के 5 फीसदी बजट को कंट्रोल करते हैं. प्रधानंमत्री हर रोज़ OBC की बात करते हैं लेकिन उन्होंने OBC के लिए किया क्या? महिला आरक्षण की राह नहीं आसान; जनगणना, परिसीमन और राज्यों की मंजूरी की बाधा को करना होगा पार.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, 'मैंने सिर्फ यह सवाल पूछा कि क्या हिंदुस्तान में OBC की आबादी 5 फीसदी है? अगर नहीं हैं तो OBC हिंदुस्तान में कितने हैं और है उन्हें भागीदारी मिलनी चाहिए... बीजेपी को जनगणना और परिसीमन को हटाकर महिलाओं को भागीदारी देनी चाहिए. जनगणना का लेकर हमने जो डाटा निकाला था उसे सार्वजनिक कर दें जिससे सभी को पता चल जाए कि OBC कितने हैं और नई जनगणना जाति के आधार पर करें.

ये है राहुल गांधी की मांग-

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात का अफसोस है कि 2010 में UPA की सरकार द्वारा लाए गए विधेयक के तहत OBC कोटा प्रदान नहीं किया गया था, इस पर राहुल गांधी ने कहा, "100 फीसदी अफसोस है. यह उस समय किया जाना चाहिए था और अब हम इसे पूरा करके छोड़ेंगे."


संबंधित खबरें

ट्रंप की पुतिन को धमकी; अगले 50 दिनों में यूक्रेन पर हमले नहीं रोके तो लगाएंगे 100% टैक्स

हरियाणवी सिंगर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में जानलेवा हमला, गोलीबारी में बाल-बाल बचे

Kal Ka Mausam, 15 July 2025: यूपी, बिहार से गुजरात, महाराष्ट्र तक भारी बारिश; जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर Air India के CEO का बड़ा बयान- कॉकपिट में थी भ्रम की स्थिति, जांच से नए सवाल खड़े हुए

\