प्राइवेट पार्ट में 25 हजार यूरो छिपाकर ले जा रही थी महिला, मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई- यूं हुआ था शक

दरअसल, रोखायतू ग्यूये नामक महिला को मंगलवार को बैंकॉक के लिये 'थाई एयरवेज' की उड़ान लेनी थी. जिसे छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ की सिपाही शिल्पा जैन ने महिला की संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान दिया. जब शिल्पा ने तलाशी शुरू की तो महिला के प्राइवेट पार्ट से 25 हजार यूरो मिले. बता दें भारतीय रूपये के मुताबिक 20 लाख रुपये मिले.

प्राइवेट पार्ट में 25 हजार यूरो छिपाकर ले जा रही थी महिला, मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई- यूं हुआ था शक
जेल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अपराधी कितना भी चालक क्यों न हो लेकिन कानून के गिरफ्त से बच नहीं सकता है. एक ऐसा ही मामला मुंबई से सामने आया है. जहां पर हवाई अड्डे (Mumbai Airport) पर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. जो अपने प्राइवेट पार्ट में (Groin Area) में 25 हजार यूरो (Euro) छिपाकर ले जा रही थी. लेकिन उसके मंसूबों पर तब पानी फिर गया जब वो सीआईएसएफ (CISF) ने उसे पकड़ लिया. शक होने पर तलाशी ली गई तो महिला के पास 25 हजार यूरो मिला था. 25 हजार यूरो को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीमाशुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

दरअसल, रोखायतू ग्यूये नामक महिला को मंगलवार को बैंकॉक के लिये 'थाई एयरवेज' की उड़ान लेनी थी. जिसे छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ की सिपाही शिल्पा जैन ने महिला की संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान दिया. जब शिल्पा ने तलाशी शुरू की तो महिला के प्राइवेट पार्ट से 25 हजार यूरो मिले. बता दें भारतीय रूपये के मुताबिक 20 लाख रुपये मिले. महिला और उससे बरामद 25 हजार यूरो को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिये सीमाशुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- चीन: दस साल से शख्स के Butt में हो रहा था असहनीय दर्द, डॉक्टर्स ने निकाली 8 सुइयां

गौरतलब हो कि दिल्ली हवाई अड्डे पर एक दक्षिण कोरियाई नागरिक को एक मोटर के अंदर 5.5 किलोग्राम से अधिक का सोना छिपाकर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सोने की कीमत 1.92 करोड़ रुपये आंकी गई थी. तोशिबा मोटर के अंदर छुपाये गये 5,565 ग्राम वजन के सोने की रोटर प्लेट के 105 टुकड़े बरामद किए थे. अधिकारी ने कहा था कि सोने का मूल्य लगभग 1.92 करोड़ रुपये है.


संबंधित खबरें

Airports Security Strengthened: भारत-पाक तनाव के बीच CISF की भूमिका बढ़ी, कार्गो और बैगेज स्कैनिंग की भी दी गई जिम्मेदारी; सभी एयरपोर्ट अलर्ट मोड पर

IndiGo Flight Bomb Threat: इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, चंडीगढ़ से आ रही थी मुंबई

Mumbai Metro News: छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे से नवी मुंबई एयरपोर्ट तक आने वाले दिनों में कर सकेंगे सीधा सफर, जानें कितने किलोमीटर की होगी दूरी

Mumbai Airport: बड़ी खबर! इस दिन 6 घंटे के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, जानें इसके पीछे की असली वजह

\