Madhya Pradesh: चलती ट्रेन के जनरल कोच में हुईं महिला की डिलीवरी,परिवार ने ट्रेन के नाम पर ही रख दिया बच्ची का नाम
Credit-Pixabay

मुंबई से वाराणसी जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस के एक जनरल कोच में अपने पति के साथ सफर कर रही एक महिला को भोपाल-विदिशा के बीच अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इस दौरान ट्रेन में मौजूद महिला यात्रियों ने उसकी सुरक्षित डिलेवरी करवा दी. महिला ने बेटी को जन्म दिया है. डिलेवरी के बाद अब जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. ट्रेन में बच्ची का जन्म हुआ इसलिए बच्ची के माता -पिता ने उसका नाम कामायनी रखा है. यह भी पढ़े :Rajasthan: पत्नी की अजीब डिमांड, शराब और नॉन वेज मिलेगा तभी मायके से ससुराल आऊंगी, परेशान होकर पति पहुंचा पुलिस स्टेशन

आरपीएफ निरीक्षक मंजू महोबे ने बताया कि महिला अपने पति के साथ नासिक से मध्य प्रदेश के सतना जा रही थी, तभी उसे भोपाल और विदिशा के बीच प्रसव पीड़ा शुरू हुई. इस दौरान उसी कोच में यात्रा कर रही दो महिलाओं ने इस महिला यात्री की मदद की, और एक यात्री ने बर्थ के बारे में आरपीएफ को जानकारी दी. ट्रेन के विदिशा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद मां और बच्ची को हरदा के जिला हॉस्पिटल ले जाया गया. आरपीएफ ने बताया की दोनों की तबियत ठीक है, इसके साथ ही आरपीएफ अधिकारी ने जानकारी दी कि बच्ची का नाम परिवार ने एक्सप्रेस के नाम पर ' कामायनी ' रखा है.