Delhi Shocker: दिल्ली में घर में काम करने वाली 48 साल की महिला को मालिकों ने बेरहमी से पीटा, बाल भी काटे- केस दर्ज

Delhi Shocker: दिल्ली में इंसानियत शर्मसार हुई है. यहां एक घर में काम करने वाली एक 48 साल की महिला (Woman) को मालिकों ने बेरहमी से पीटा है. बेरहम मालिकों ने पिटाई ही नहीं उसके बाल भी काट दिए. जानकारी के अनुसार मामला दिल्ली के राजौरी गार्डन का है. पीड़ित महिला का नाम रजनी (Rajani)  है. वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुढ़ी की रहने वाली है. दिल्ली में रहकर परिवार चलाने के लिए घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती है. पीड़िता महिला के साथ घटित इस वारदात के बाद पुलिस ने मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक घटना रविवार की है लेकिन अब सामने आई है. फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है और उसके घरवालों को इस बात की जानकारी दे दी गई है.

दिल्ली पश्चिम के डीसीपी घनश्याम बंसल (DCP Ghanshyam Bansal) के अनुसार 17 मई को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) से एक महिला के एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) के बारे में जानकारी मिली थी.  एमएलसी के अनुसार, महिला को उसके मालिकों द्वारा शारीरिक हमले के साथ हताहत किया गया था. पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके मालिक अभिनीत और उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की और उसके बाल काट दिए. यह भी पढ़े: पेट्रोल पंप मालिक ने कर्मचारी को बांधकर जमकर पीटा, 10 मिनट में बरसाए 100 कोड़े, देखे वीडियो

डीसीपी घनश्याम बंसल  ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों गलत तरीके से कैद करने, मारपीट और चोट पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल उनकी तलाश जारी है. पुलिस दोनों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेंगी.

महिला के बारे में प्लेसमेंट एजेंसी ने बताया कि रविवार शाम को घर के मालिकों की तरफ से फोन आया कि उनके घर में काम करने वाली  घरेलू सहायिका रजनी बीमार हो गई और उसको ले जाओ. इसके बाद ये लोग खुद उनके आफिस आए और रजनी को छोड़कर चले गए. बाद में देखा कि उसने पेशाब कररखी है और बेसुध पड़ी हुई है. इन लोगों ने रजनी की पिटाई की थी जिसके बाद उसकी इतनी बुरी हालत हो गई.

प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक ने पुलिस को ये भी बताया कि रजनी से मालूम पड़ा है कि  पति-पत्नी दोनों अक्सर रजनी को पीटते थे. क्योंकि महिला के मेडिकल जांच में पिटाई के निशान मिले हैं.