मुजफ्फरपुर/बिहार, 29 दिसंबर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र से एक महिला सरपंच को शराब के व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका पति फरार बताया जा रहा है. आरोप है कि सरपंच के घर से अवैध शराब का कारोबार चलाया जा रहा था. मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बड़कागांव में करजा और सरैया पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में बड़कागांव उत्तरी की सरपंच सविता देवी और गांव में तीन अलग अलग घरों में छापेमारी की गई जहां बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई. सरपंच के घर में छिपाकर रखे गए नकदी भी बरामद किए गए हैं.
करजा थाना प्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि सोमवार को करजा थाने में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें महिला सरपंच सविता देवी, उनके पति उमेश सहनी, चंदेश्वर सहनी और सरस्वती कुंवर सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: 26 वर्षीय एयर होस्टेस का रेप करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, Tinder पर हुई थी दोस्ती
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान उमेश सहनी के घर से 11 कार्टन यानी कुल 99 लीटर विदेशी शराब तथा 70 लीटर देशी शराब बरामद की गई. उमेश सहनी की पत्नी सविता देवी के कमरे में छिपाकर रखे गए झोला से सात लाख रुपये से अधिक नकद बरामद किए गए हैं. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में सरपंच ने शराब क्रय विक्रय का पैसा होने की बात स्वीकारी है.
छापेमारी की भनक मिलते ही चंदेश्वर सहनी, सरस्वती कुंवर व उमेश सहनी फरार हो गए. पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बता दें कि बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध है.