महाराष्ट्र: सास की मौत से खुश थी महिला, गुस्साए पति ने दूसरी मंजिल से ढकेला, हुई मौत

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पति ने अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल से ढकेल कर मार दिया. पहले तो पुलिस को लगा था कि सास की मौत के बाद सदमें में आकर महिला ने कूदकर जान दे दी. लेकिन जांच पड़ताल के बाद पुलिस को पता चला कि उसके पति ने ही उसकी जान ले ली...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर (Kolhapur) में पति ने अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल से ढकेल कर मार दिया. पहले तो पुलिस को लगा था कि सास की मौत के बाद सदमें में आकर महिला ने कूदकर जान दे दी. लेकिन जांच पड़ताल के बाद पुलिस को पता चला कि उसके पति ने ही उसकी जान ले ली. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की मौत के बाद वो खुशी मना रही थी इसलिए गुस्से में उसने पत्नी को दूसरी मंजिल से ढकेल दिया.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी ने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है. शुभांगी की मौत के बाद पुलिस को शक हुआ और उन्होंने मामले की जांच का जिम्मा जुना रजवाड़ा थाने के पुलिस अधिकारियों को सौंप दी. जांचपड़ताल के बाद पुलिस के सामने शुभांगी के पति का सच सामने आ गया. गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शनिवार की सुबह उसकी पत्नी बीमार मां की मौत से खुश दिखाई दे रही थी इसलिए गुस्से में उसने पत्नी को बालकनी की दूसरी मंजिल से धक्का दे दिया.

यह भी पढ़ें: पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, रात भर शव के साथ किया छेड़छाड़

आपको बता दें कि ये मामला शनिवार 9 मार्च का है. लंबी बीमारी के बाद आरोपी की मां मालती की मौत हो गई. जिसके तुरंत बाद शुभांगी की मौत भी हो गई. पुलिस को लगा था कि महिला ने अपनी सास की मौत के सदमें में खुदकुशी कर ली.

Share Now

\