Karnataka Shocker: दिनदहाड़े नशे में धुत 6 लोगों ने महिला के साथ की बदसलूकी और छेड़छाड़, सड़क पर खींचा, बचाने आए लोगों के साथ की मारपीट, बेंगलुरु का वीडियो आया सामने;VIDEO
बेंगलुरु से आएं दिन मारपीट और महिलाओं के साथ बदसलूकी के वीडियो सामने आते है. अब इसी शहर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर सभी हैरान हो गए है. दिनदहाड़े एक महिला के साथ 6 आरोपियों ने बदसलूकी, छेड़छाड़ और मारपीट की.
बेंगलुरु,कर्नाटक: बेंगलुरु से आएं दिन मारपीट और महिलाओं के साथ बदसलूकी के वीडियो सामने आते है. अब इसी शहर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर सभी हैरान हो गए है. दिनदहाड़े एक महिला के साथ 6 आरोपियों ने बदसलूकी, छेड़छाड़ और मारपीट की.ये घटना अनेकेल तालुक के एक रिहायशी इलाके की है. दिनदहाड़े महिला के साथ नशे में धुत आरोपियों ने मारपीट की. इस दौरान उसे जमकर पीटा भी गया. बताया जा रहा है कि जब स्थानीय लोग महिला को बचाने के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई. इस घटना के बाद सबसे हैरान करनेवाली बात ये है कि जब पीड़िता ने अपने जिम ट्रेनर को इसकी जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंचा और उसने एक को पीटा. जिसके कारण पुलिस ने उसपर भी मामला दर्ज किया गया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @nabilajamal_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Bengaluru Shocker: रैपिडो ड्राइवर को हैंडबैग से पैसे चुराते हुए महिला ने रंगे हाथ पकड़ा, जमकर हुआ दोनों के बीच विवाद, बेंगलुरु का वीडियो आया सामने;VIDEO
महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट
रास्ते में आरोपियों ने की छेड़खानी
जानकारी के मुताबिक़ महिला जैसे ही मायलसंद्रा रोड स्थित येलम्मा लेआउट के पास पहुंची, वहां पहले से मौजूद कुछ युवक, जो आपस में झगड़ रहे थे, अचानक उसकी ओर मुड़े. उनमें से एक ने महिला को छेड़ना शुरू कर दिया और देखते ही देखते बाकियों ने भी उसका रास्ता रोक लिया. गंदी बातें कहने के साथ-साथ उन्होंने महिला को जबरन छूने की कोशिश की.जब पीड़िता ने इसका विरोध किया और आत्मरक्षा में एक युवक को धक्का दिया, तो आरोपियों का गुस्सा और भड़क गया. उन्होंने महिला को घसीटते हुए पीटना शुरू कर दिया. वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोग जब उसे बचाने आगे आए तो आरोपियों ने उन्हें भी मारपीट का निशाना बनाया.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
पूरा मामला पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला हाथ में बैग लेकर जैसे ही सड़क पर पहुंचती है, युवकों का समूह उसे घेर लेता है और उसके साथ जबरदस्ती करता है. फुटेज के वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है.
पीड़िता और उसके दोस्त पर भी दर्ज हुई शिकायत
चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी की ओर से जवाबी शिकायत में महिला और उसके दोस्त जिम ट्रेनर के खिलाफ भी एक केस दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि वह मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.