ओडिशा: बीमार भाई को झाड़-फूंक से ठीक नहीं कर पाने पर महिला का काटा सिर, पुलिस ने किया अरेस्ट
ओडिशा (Odisha) के जाजपुर (Jajpur) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने महिला की हत्या इसलिए कर दी, क्योकि कथित तौर पर महिला काला जादू से उसके भाई की जान बचाने में नाकाम हो गई. बाद में आरोपी महिला का कटा हुआ सिर लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया.
भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) के जाजपुर (Jajpur) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने महिला की हत्या इसलिए कर दी, क्योकि कथित तौर पर महिला काला जादू (Black Magic) से उसके भाई की जान बचाने में नाकाम हो गई. बाद में आरोपी महिला का कटा हुआ सिर लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया.
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के दानागडी (Danagadi) थाना में पड़ने वाले छतरी गांव (Chhatara Village) में आरोपी कार्तिक केराई (Kartik Kerei) अपने बीमार चचेरे भाई को लेकर नंदिनी पूर्ति (Nandini Purti) के पास गया. जहां 62 वर्षीय महिला ने काला जादू से बीमार भाई को ठीक करने का दावा किया. लेकिन घर पहुंचने पर भाई की हालत ठीक होने की बजाय खराब हो गई. कोविड-19 के डर से किसी मरीज को इलाज से मना नहीं किया जाए, ओडिशा सरकार ने अस्पतालों से कहा
इसके बाद आरोपी अपने भाई को लेकर कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए कार्तिक केराई ने कुल्हाड़ी से महिला का सिर काटकर उसकी हत्या कर दी और सिर व कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंच गया.
फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर शव को बरामद कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर किस वजह से यह घटना हुई, उन परिस्थितियों का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है. महिला इस इलाके में झाड़-फूंक के लिए जानी जाती थी. उल्लेखनीय है कि ओडिशा में साल 2010 के बाद से सालाना औसतन 60 जादू-टोना संबंधी हत्याएं हुई हैं.