दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर फटने से महिला की मौत, 4 बच्चे घायल

दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट में 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके चार बच्चे घायल हो गए. इसकी जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को दी. यह घटना मंगलवार शाम की है.

गैस ब्लास्ट (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर: दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट में 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके चार बच्चे घायल हो गए. इसकी जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को दी. यह घटना मंगलवार शाम की है.

अधिकारी के अनुसार, उन्हें मंगलवार को मध्य दिल्ली के गली नंबर 7, आनंद पर्वत पर रात करीब साढ़े नौ बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली. उन्होंने कहा, "आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, घायल अवस्था में दुर्घटनास्थल से चार लोगों को बचा लिया गया है. "यह भी पढ़े: Manish Gupta Death Case: कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में योगी सरकार का एक्शन, CBI जांच की सिफारिश

आग पर पूरी तरह से काबू पाने में कम से कम दो घंटे का समय लगा. अधिकारी ने बताया, "रात के करीब 11.15 बजे आग पर काबू पा लिया गया."मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय सुशीला और उसके चार घायल बच्चों के रूप में हुई, जिनमें तीन बेटियां मानसी, 8, मीनाक्षी, 8, मोनिका, 9 और मोहन नाम का एक 7 वर्षीय बेटा शामिल हैं. सभी घायलों को फिलहाल आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Share Now

\