पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में 41 वर्षीय महिला की लौकी का जूस पीने के बाद मौत हो गई. खबरों के मुताबिक महिला ने सुबह की मोर्निंग वॉक के बाद लौकी का जूस पीया था, लेकिन पीने के कुछ ही समय बाद उनकी हालत खराब होने लगी. जिसके बाद परिवार के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. वहीं इस घटना के बाद परिवार वाले सदमे में हैं.
खबरों के मुताबिक मृतक 41 वर्षीय महिला रोज की तरह सुबह-सुबह एक्सरसाइज करने के बाद जब घर लौटी तो उन्होंने प्लास्टिक की बोतल में बंद लौकी के जूस को पीया. लेकिन कुछ देर बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी. पहले उन्हें उल्टी की शिकायत हुई लेकिन उसके बाद उनकी हालत और बिगड़ने लगी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद परिवार के लोगों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया.
अस्पताल में उन्हें ले जाने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उसके बाद बेहोश हो गई. इस दौरना महिला की इलाज की जा रही थी. लेकिन 16 जून को उनकी मौत हो गई. बता दें कि लौकी का जूस के कारण मौत की यह कोई पहली खबर नहीं है इससे पहले कड़वी लौकी के जूस के सेवन से सीएसआईआर के वैज्ञानिक डा. सुशील कुमार सक्सेना की मौत हो गई थी. जिसके बाद यह मामला काफी तूल पकड़ा था.