तेलंगाना: लॉकडाउन के चलते अस्पताल नहीं पहुंच पाई महिला, सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
तेलंगाना के सूयार्पेट कस्बे में एक महिला ने सड़क के किनारे एक बच्चे को जन्म दिया, क्योंकि लॉकडाउन के कारण रास्ते में लगे बैरिकेड्स के चलते उसका पति स्कूटी पर उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा पाया. डी. वेंकन्ना, एक दैनिक वेतनभोगी है, वो और उनकी पत्नी रेशमा, सूर्यपेट शहर के पास अन्नादुरैनगर में रहते हैं.
हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) के सूयार्पेट कस्बे में एक महिला ने सड़क के किनारे एक बच्चे को जन्म दिया, क्योंकि लॉकडाउन के कारण रास्ते में लगे बैरिकेड्स के चलते उसका पति स्कूटी पर उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा पाया. डी. वेंकन्ना, एक दैनिक वेतनभोगी है, वो और उनकी पत्नी रेशमा, सूर्यपेट शहर के पास अन्नादुरैनगर में रहते हैं. उनकी गर्भवती पत्नी को देर रात दर्द की शिकायत हुई, तो उन्होंने 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि वाहन किसी अन्य स्थान पर एक मरीज को लेने गया है. ऐसे में कोई विकल्प न होने पर उन्होंने उसे अपनी स्कूटी पर बैठाया और सूर्यपेट सरकारी जनरल अस्पताल के लिए रवाना हुए. वेंकन्ना ने कहा कि जब वे पुराने बस स्टैंड पहुंचे, तो वहां सड़क को बैरिकेड्स से बंद किया हुआ था.
चूंकि वहां कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं था लिहाजा उसने अपनी पत्नी को फुटपाथ पर बैठने के लिए कहा और पास के एक पुलिस स्टेशन में जाकर एक कांस्टेबल से बेरिकेड्स हटाने की गुहार लगाई. सिपाही ने कथित तौर पर उससे कहा कि वह ड्यूटी के निर्धारित स्थान से नहीं जा सकता है और उसने वेंकन्ना को खुद वो बेरिकेड्स हटाने की सलाह दी. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: बिहार में छह माह की बच्ची समेत तीन और लोग संक्रमित
परेशान वेंकन्ना अपनी पत्नी के पास वापस उसी स्थान पर पहुंचे. जब तक वह बेरिकेड्स हटाने के लिए मदद लेने इधर-उधर भटके तब तक उनकी पत्नी ने सड़क के किनारे ही बच्ची को जन्म दे दिया. यह घटना गुरुवार तड़के सरकारी अस्पताल से बमुश्किल एक किमी दूरी पर हुई. महिला और उसके पति की पुकार सुनकर इलाके की महिलाएं मदद के लिए अपने घरों से बाहर निकल आईं.
स्थानीय लोगों के बार-बार कोशिश करने के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची. चिकित्सा सहायकों ने गर्भनाल को काटा, इसके बाद मां और नवजात शिशु को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि दोनों स्वस्थ थे.