Dog Attack Video: आगरा में सैर पर निकली बुजुर्ग महिला पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, पैर पकड़कर खींचा, भयावह वीडियो आया सामने

कई शहरों में आवारा कुत्तों की तादाद बढ़ गई है. जिसके कारण रोजाना वाहन चालकों पर और राह चलते लोगों पर कुत्तों की ओर से हमले हो रहे है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहां पर एक बुजुर्ग महिला पर कुत्तों के झुंड ने जानलेवा हमला कर दिया.

(Photo Credits: X/@madanjournalist)

आगरा, उत्तर प्रदेश: कई शहरों में आवारा कुत्तों की तादाद बढ़ गई है. जिसके कारण रोजाना वाहनचालकों पर और राह चलते लोगों पर कुत्तों की ओर से हमले हो रहे है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहां पर एक बुजुर्ग महिला पर कुत्तों के झुंड ने जानलेवा हमला कर दिया. ये वीडियो काफी भयवाह है. महिला इन कुत्तों से बचने की और इन्हें दूर भगाने की काफी कोशिश करती है. लेकिन ये कुत्ते काफी आक्रामक होते है.

ये महिला का पैर पकड़कर खींचते है, जिसके कारण महिला नीचे गिर जाती है. बताया जा रहा है की कुत्ते महिला को खींचकर एक जगह ले गए थे और उसे वहां जमकर नोचा.इस पुरे वीडियो में देखा जा सकता है की कोई भी घर से बाहर निकलकर इस महिला की मदद नहीं करता. हालांकि बताया जा रहा है की बाद में लोगों ने पहुंचकर कुत्तों को भगाया और महिला की मदद की. बताया जा रहा है की ये घटना ईदगाह कॉलोनी की है. जहां पर ये महिला सुबह की सैर पर निकली थी. लेकिन इस महिला पर कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में भी कुत्तों को लेकर दहशत फ़ैल गई है. ये भी पढ़े:Dog Attack in UP: हापुड़ में पिटबुल ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर बेरहमी से किया हमला, वीडियो आया सामने

महिला पर कुत्तों का हमला 

हमले में महिला जमीन पर गिरी

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है की कुत्ते लगातार महिला पर भौंक रहे है और उसे नोचने का काटने का प्रयास कर रहे है , महिला इन्हें दूर भगाने की कोशिश कर रही है. इसी दौरान महिला नीचे गिर जाती है. इसके बाद भी ये कुत्ते महिला को नहीं छोड़ते.बताया जा रहा है की कुत्ते महिला को एक खाली जगह पर खींचकर ले गए और महिला को काटा और नोचा, इस हमले में महिला बुरी तरह से घायल हुई है.

कई देर बाद चीखती चिल्लाती महिला की लोगों ने की मदद

महिला पर कुत्ते काफी देर तक हमला करते है. इसके बाद आवाज सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचते है और महिला की जान बचाते है. बताया जा रहा है की उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\