उत्तर प्रदेश: दहेज में बाईक न मिलने पर शौहर ने शादी के 24 घंटे के अंदर बीवी को दिया तीन तलाक
तलाक/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक व्यक्ति द्वारा शादी के 24 घंटे के भीतर ही अपनी पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना की जानकारी बुधवार को दी. जहांगीराबाद निवासी शाहे आलम (Shahe Alam) की शादी 13 जुलाई को रुखसाना बानो (Rukhsana Bano) से हुई थी. दहेज में मोटर बाईक न मिलने से नाराज आलम ने अपनी बीवी को तलाक दे दिया.

महिला के पिता ने दहेज अधिनियम के तहत आलम और उसके परिवार के 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आगे की कार्रवाई के लिए मामला फतेहपुर पुलिस के क्षेत्राधिकारी को सौंपा गया है. पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.