नई दिल्ली, 21 नवंबर: भारत में पिछले चार दिनों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के ताजा मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में 46,232 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 90,50,597 तक हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. हालांकि, यह लगातार 14 वां दिन है जब भारत (India) ने एक दिन में 50,000 से कम मामले दर्ज किए. पिछली बार दैनिक नए मामले 7 नवंबर को 50,000 को पार कर गए थे.
देश में कोरोना के कारण 564 नई मौतें हुई है, अब तक कुल 1,32,726 लोग जान गंवा चुके हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत में शुक्रवार को 45,882, गुरुवार को 45,567, जबकि बुधवार को 38,616 मामले दर्ज किए. इस बीच, सक्रिय मामलों की संख्या 4,39,747 है. इस बीमारी से अब तक 84,78,124 लोग ठीक हो चुके हैं.
With 46,232 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 90,50,598
With 564 new deaths, toll mounts to 1,32,726. Total active cases at 4,39,747
Total discharged cases at 84,78,124 with 49,715 new discharges in last 24 hrs. pic.twitter.com/tFnfmhP5KR
— ANI (@ANI) November 21, 2020
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. हालांकि, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के परीक्षण के आंकड़ों से पता चला है कि गुरुवार को 10,66,022 नमूनों का परीक्षण किया गया. अब तक 13,06,57,808 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.
भारत की रिकवरी दर में वृद्धि जारी है और अब 93.60 प्रतिशत है. पांच सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य हैं. महाराष्ट्र (17,68,695 मामले), कर्नाटक (8,69,561), आंध्र प्रदेश (8,59,932), तमिलनाडु (7,66,677) और केरल (5,51,669 मामले).