![फिटनेस टेस्ट से गुजरने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन फिर से वायुसेना में करेंगे वापसी फिटनेस टेस्ट से गुजरने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन फिर से वायुसेना में करेंगे वापसी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/03/abhinandan-4-380x214.jpg)
विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान जल्द ही अपने फ्लाइंग ऑपरेशन को फिर से शुरू करने के लिए मेडिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे. अभिनंदन को 27 फरवरी को पाकिस्तान के साथ लड़ाई के दौरान अपने मिग -21 से बाहर निकलने के बाद पाकिस्तान ने पकड़ लिया था, जिसके बाद उन्हें काफी चोटें आई थीं, चोटों के कारण उन्हें फ्लाइंग ड्यूटी से हटा दिया गया था. बता दें कि 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हमारे 40 से अधिक सीआरपीएफ जवानों की ब्लास्ट में हत्या कर दी थी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायु सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया. भारत ने पाकिस्तान में हवाई रास्ते से प्रवेश किया और बालाकोट में जैश मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर पर बमबारी की.
मिग 21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर अभिनन्दन धरती कर कूदे उन्हें लगा कि वो भारत में हैं लेकिन वो पाकिस्तान के हिस्से पर गलती से उतर गए, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था. पाकिस्तान ने अभिनंदन से रहस्य उगलवाने के लिए उन पर अत्याचार किए लेकिन उन्होंने अपना मुंह नहीं खोला. आखिर में पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण घुटने टेकने पड़े और अभिनंदन को छोड़ना पड़ा.
IAF Sources: Wing Commander Abhinandan Varthaman to soon undergo medical fitness test for resuming his flying operations. The officer was taken off flying duties due to injuries sustained in Pakistan after ejecting from his MiG-21 during fight with Pakistan on February 27. pic.twitter.com/bVMCBjmOAh
— ANI (@ANI) August 8, 2019
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी भी हुए विंग कमांडर अभिनंदन मुरीद, चाय की दुकान में लगाया फोटो
बता दें कि इस साल 15 अगस्त को अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा. फिटनेस टेस्ट में खरा उतरने के बाद अभिनंदन एक बार फिर वायुसेना में विमान चला पाएंगे.