युवा कुंभ: गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सामने लोगों ने की नारेबाजी, कहा- मंदिर जो बनवाएगा, वोट उसी को जाएगा
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credit-Facebook)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रविवार को युवा कुंभ का एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Home Minister Rajnath Singh) शामिल होने के लिए पहुंचे. लेकिन उनके पहुंचने के बाद वे जैसे ही जनता को संबोधित करना शुरू किया. अचनका से कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने राम मंदिर निर्माण को लेकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया. इस पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनता को किसी तरह समझाते हुए कहा, 'बनेगा, बनेगा...बैठ जाइए.

बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान बीच में ही कतार में पीछे बैठे कई सारे लोग खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. कार्यक्रम में कुछ समय में लिए कुछ अलग ही माहौल बन गया. इस बीच केंद्रीय मंत्री मुस्कुराते रहे. फिर उन्होंने हंसते हुए लोगों से कहा कि बनेगा, बनेगा, बैठ जाइए.हालांकि, इस दौरान लोगों को समझाने की जरूर कोशिश की गई. लेकिन लोग कुछ समय के लिए नारेबाजी जारी रखी. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए. यह भी पढ़े: राम मंदिर निर्माण पर बोले अमित शाह, लोकतंत्र में हमेशा लोगों की भावनाएं जीतती हैं, होगी संस्कृति की जीत

सीएम योगी संबोधन के दौरान भी हुई नारेबाजी

बता दें कि लखनऊ में युवा कुंभ को संबोधित करने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां पहुंचे हुए थे. अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि, 'कुछ लोग जनेऊ दिखाकर लोगों को गुमराह करते हैं और अपना गोत्र बताते हैं। राम मंदिर का निर्माण अगर कोई करेगा तो वह हम ही करेंगे.कोई दूसरा नहीं करेगा.' योगी के संबोधन के दौरान भी 'वोट उसी को जाएगा, जो मंदिर बनवाएगा' के नारे लगाए गए.