Jammu Kashmir School Holiday: क्या आज जम्मू-कश्मीर में बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, आखिर क्या है नया अपडेट? जानें सीजफायर के बाद का ताजा हाल
Credit-(Pixabay)

Jammu Kashmir School College Update: जम्मू-कश्मीर में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. इसी के मद्देनजर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. 13 मई 2025 यानी आज से जम्मू और कश्मीर डिवीजन के गैर-सीमावर्ती जिलों (Non-Border Districts) में सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान खोल दिए जाएंगे. शिक्षा विभाग ने सोमवार को स्थिति की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया. हालांकि सीमावर्ती जिलों (Border Districts) में शैक्षणिक संस्थान अभी बंद ही रहेंगे. यह फैसला छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

ये फैसला ऐसे समय में आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच दो दिन पहले ही सीजफायर की घोषणा हुई थी. इससे पहले 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद हालात काफी तनावपूर्ण हो गए थे.

ये भी पढें: Air India, IndiGo Cancel Flights: इंडिगो और एयर इंडिया ने रद्द की कई फ्लाइट्स, जारी की ट्रैवल एडवाइजरी; सुरक्षा कारणों का दिया हवाला

क्या आज जम्मू-कश्मीर में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

कहां खुलेंगे स्कूल, कहां रहेंगे बंद?

सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि जम्मू संभाग के सभी गैर-सीमावर्ती जिलों  (Non-Border Districts) में सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज आज, मंगलवार से खुल जाएंगे. लेकिन सीमावर्ती जिलों (Border Districts) में, यानी वो जिले जो पाकिस्तान की सीमा से सटे हुए हैं, वहां स्कूल-कॉलेज अभी बंद ही रहेंगे.

इसके अलावा एक जरूरी बात ये भी है कि मेडिकल कॉलेजों को इस फैसले से बाहर रखा गया है. जम्मू प्रांत में मेडिकल कॉलेज 13 मई को भी बंद ही रहेंगे.

ताजा हालात पर सेना की नजर

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में हालात सामान्य नजर आए. खासतौर पर सांबा जिले में अब स्थिति शांत है. रविवार की रात सीमित संख्या में ड्रोन देखे गए लेकिन कोई फायरिंग या शेलिंग नहीं हुई. भारतीय सेना ने भी पुष्टि की है कि अब तक किसी भी दुश्मन ड्रोन की कोई नई गतिविधि सामने नहीं आई है. जम्मू, सांबा, अखनूर और कठुआ जैसे इलाकों में शुरुआती ड्रोन मूवमेंट के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है और शांति बनी हुई है.

सेना के सूत्रों ने ANI को बताया कि फिलहाल सीमा पर कोई तनाव नहीं है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं.