Ram Mandir Ayodhya: आम जनता कब कर पाएगी रामलला के दर्शन, ट्रस्ट के महासचिव ने किया बड़ा ऐलान
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, अयोध्या के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि आम जनता तब श्रीरामलला के भव्य मंदिर का दर्शन कर सकेंगे.
सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), 13 अगस्त: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, अयोध्या के महासचिव चम्पत राय ने कहा कि जन मानस दिसंबर, 2023 से श्रीरामलला के भव्य मंदिर का दर्शन कर सकेंगे.
उन्होंने बताया कि मंदिर में शानदार नक्काशी करायी गयी है और उत्तर भारत में ऐसा विशाल भव्य मंदिर और कहीं नहीं होगा. Chenab Railway Bridge: दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर ओवरआर्क डेक का काम पूरा, खूबसूरती देख थम जाएंगी नजरें, देखें VIDEO
सुलतानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रक्षा बंधन उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने आये राय ने शुक्रवार को कहा, ‘‘सुलतानपुर अयोध्या से नजदीक है इसलिए यहां के लोगों को दिसम्बर 23 में श्रीराम लला के दर्शन का न्योता दे रहा हूं.’’
उन्होंने कार्य प्रगति की जानकारी देते हुए मंदिर निर्माण की तकनीकी जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण का कार्य बहुत अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है और ऐसे में दिसम्बर 2023 तक मंदिर दर्शन करने योग्य हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण में लोहे का उपयोग नहीं हो रहा है और कांक्रीट के ऊपर पत्थर लगाए जा रहे हैं. राय ने कहा कि यह अतिशयोक्ति नहीं होगी कि जिस तरह की नक्काशी और डिजाइन से मंदिर बन रहा है कि श्रद्धालु देखते रह जायेंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)