
बहराइच, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बहराइच के हरहरपुर लालपुर कोहली गांव में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ रहा है. कुछ महीने पहले भेड़ियों के कारण ग्रामीण परेशान थे और अब जंगली हाथियों ने गांवों में आफत मचाई है. हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों की एक बीघा गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया है. इस घटना के बाद पुरे ग्रामीणों में काफी डर का माहौल बन गया है. इस घटना के बाद हाथियों को भगाने के लिए गोले दागे, जिसके बाद हाथी वहां से भागे.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'X 'पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें देख सकते है की हाथी किस तरह से खेत में घूम रहा है.ये भी पढ़े:VIDEO: सेमल के पेड़ पर चढ़कर आराम करता दिखाई दिया तेंदुआ, देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़, बहराइच के गुलहरिया गांव का वीडियो आया सामने
ग्रामीणों इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक
#Bahraich | जंगली हाथियों का तांडव, ग्रामीणों में दहशत 🐘⚠️
➡️ हाथी ने एक बीघा गेहूं की फसल नष्ट की
➡️ ग्रामीणों के गोला दागने पर भागा हाथी
➡️ हाथी के आतंक से ग्रामीण भयभीत
➡️ घटना का वीडियो सामने आया
📍 निशानगाड़ा रेंज, हरहरपुर लालपुर कोहली गांव का मामला#BahraichNews… pic.twitter.com/jjQbnLrXyt
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 14, 2025
लोगों में फैला डर
ग्रामीण इलाके में हाथियों के पहुंचने के कारण लोगों में काफी दहशत निर्माण हो गई है. हाथियों को किसी तरह से ग्रामीणों ने भगा दिया. हालांकि हाथियों के चले जाने के बाद भी लोगों में डर बरकरार है, क्योंकि हाथी कभी भी वापस आ सकते है. जिसके कारण ग्रामीणों के खेत समेत उनकी जान को भी खतरा है.
पहले भी हो चुके है हाथियों के हमले
पिछले वर्ष बहराइच के कई गांवों में भेड़ियों ने आतंक मचाया और कई लोगों पर हमले किए थे. कई दिनों की मशक्कत के बाद इनको कैद किया गया था. इसके बाद हाथियों के झुंड में भी कई गांवों पर हमले किए थे. हाथियों के हमले में कई लोगों की अब तक जान भी जा चुकी है. जिसके कारण भी लोग दहशत में है.