कवर्धा, 19 जून: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में तंबाकू देने से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामलो तरेगांव थाना क्षेत्र के रब्दा गांव का है यहां के बुधराम बैग ने अपनी पत्नी से तंबाकू की मांग कीलेकिन बिराजोंनी बाई ने तंबाकू देने से इंकार कर दिया. यह भी पढ़े: Chhattisgarh Shocker: Husband Murders Wife, Chops Body Into Multiple Pieces and Dumped Into Water Tank in Bilaspur; Arrested
इस पर बुधराम ने उसकी लाठियों से पिटाई कर दी इसके चलते उसकी मौत हो गई बुधराम ने अपने दामाद कुमार सिंग को बताया कि वह रात में एक कार्यक्रम में गया था और सुबह लगभग चार बजे तक वहां रहा, इस दौरान उसने शराब भी पी सुबह घर आने पर तंबाकू की मांग की तो पत्नी ने इंकार कर दिया, इस पर गुस्से में उसने लाठियों से उसकी पिटाई की, इसके चलते उसकी मौत हो गई बुधराम के दामाद की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.