बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की पत्नी का आरोप, कहा- मेरे पति साजिश का शिकार हुए, पहले भी हुए थे हमले

अपने पति की मौत पर सुबोध कुमार की पत्नी रजनी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सुबोध को साजिश का शिकार बनाया गया है और उन्हें पहले से धमकियां दी जा रही थी. सुबोध उनसे भी कई-कई दिन तक बाहर निकलने से मना कर देते थे क्योंकि उन्हें परिवार के लिए भी धमकी दी जा रही थी.

देश Vandana Semwal|
देश Vandana Semwal|
बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की पत्नी का आरोप, कहा- मेरे पति साजिश का शिकार हुए, पहले भी हुए थे हमले
इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की पत्नी का बड़ा आरोप (Photo Credits- ANI/Twitter)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में गोकशी के शक में भीड़ की हिंसा ने पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) की जान चली गई. सुबोध कुमार की मौत की खबर से उनका पूरा सदमे में है. अपने पति की मौत पर सुबोध कुमार की पत्नी रजनी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सुबोध को साजिश का शिकार बनाया गया है और उन्हें पहले से धमकियां दी जा रही थी. सुबोध उनसे भी कई-कई दिन तक बाहर निकलने से मना कर देते थे क्योंकि उन्हें परिवार के लिए भी धमकी दी जा रही थी. ये पहला मौका नहीं था, दो बार पहले भी वो गोली से घायल हुए थे. पर अब कोई उन्हें न्याय नहीं दिला रहा है. न्याय तभी होगा जब उनके कातिलों को मारा जाएगा.

इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) की हत्या यानी भीड़ की हिंसा के मामले में योगेश राज को मुख्य आरोपी बनाया गया है. बता दें कि स्याना के स्टेशन हाउस ऑफिसर, जिन्होंने 2015 में गौहत्या से संबंधित दादरी हत्या मामले में एक मुस्लिम शख्स को निशाना बनाए जाने की जांच की थी भीड़ ने उन्हें सामने से गोली मार दी. बुलंदशहर में तनावपूर्ण स्थिति के चलते बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के बेटे ने कहा- मेरे पिता की जान हिंदू-मुस्लिम के झगड़े ने ले ली

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी के शक में हुए बवाल स्याना थाने के इंस्पेक्टर की मौत हो गई. हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए कई जिलों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ को बुला लिया गया है. बुलंदशहर हिंसा में तनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच एडीजी इंटेलीजेंस को सौंपी है जो 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट देंगे. इसके साथ ही मेरठ रेंज के महानिरीक्षक की अध्यक्षता में एक एसआईटी का भी गठन किया है. मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले पर दुख व्यक्त किया है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot