Kidnapping in Nashik: लव मैरिज के बाद पत्नी पहुंची मायके, पति ने दोस्तों के साथ मिलकर किया किडनैप, नाशिक की चौंकानेवाली घटना से लोग हैरान (Watch Video)
Credit-(X,@mahae_news)

नाशिक, महाराष्ट्र: नाशिक में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहांपर एक पति ने अपनी पत्नी को ही अपने दोस्तों की मदद से किडनैप कर लिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सड़क से जा रही पत्नी को पति और उसके दोस्तों ने किडनैप किया.

जबकि पत्नी के साथ मां को जो इन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी, उसको दो से तीन बार धकेला. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद शहर में हलचल मच गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @mahae_news नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: कोर्ट के गेट के बाहर ही सास बहु और परिजन आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट, तारीख पर पहुंचे थे परिवार के लोग, नाशिक की घटना का वीडियो आया सामने

सड़क पर पति ने किया पत्नी को किडनैप

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक़ लव मैरिज होने के बाद पत्नी मायके चली गई थी. जिसके बाद सड़क से अपनी मां के साथ जा रही पत्नी का उसके पति ने और उसके दोस्तों ने मिलकर अपहरण कर लिया. इस दौरान पत्नी की मां के साथ भी धक्का मुक्की की गई. ये घटना सिन्नर शिर्डी सड़क के पांगरी बस स्टैंड के पास हुई है.

पति को किया गिरफ्तार

पत्नी को किडनैप करने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पत्नी को छुड़ाया. इसके साथ ही पति को भी गिरफ्तार किया. इस मामले में आरोपी पति वैभव पवार के खिलाफ सिन्नर व्हावी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और उसके दोस्तों की तलाश जारी है.