Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस का मुख्य आरोपी संजय रॉय कौन है? यहां पढ़ें घटना से जुड़ी चौंका देने वाली रिपोर्ट

कोलकता में रेजीडेंट डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या मामले में पुलिस के एक नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी सात सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) के गठन के 6 घंटे बाद हुई है.

Sanjay Roy Arrested (Photo Credit: X/ @NilanjanDasAITC

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकता में रेजीडेंट डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या मामले में पुलिस के एक नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी सात सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) के गठन के 6 घंटे बाद हुई है. एसआईटी ने 33 वर्षीय संदिग्ध से शुक्रवार देर रात पूछताछ की फिर शनिवार को हिरासत में ले लिया. TOI में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी रॉय 2019 में एक नागरिक स्वयंसेवक के रूप में कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन समूह में शामिल हुआ था. इसके बाद जुगाड़ से वह कोलकाता पुलिस के कल्याण प्रकोष्ठ में स्थानांतरित हो गया.

''उसे कई बार आर.जी. कार अस्पताल में पुलिस चौकी में भी तैनात किया जाता था. यहां से वह अस्पताल के सभी विभागों में अपनी पकड़ बनाकर रखता था.''

ये भी पढें: Kolkata PGT Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता रेप केस पर बवाल! मुंबई में कल से BMC MARD के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी प्रभावित

अस्पताल परिसर में क्या करता था आरोपी?

पुलिस के अनुसार, संजय रॉय केपी की चौथी बटालियन के परिसर में रहने के दौरान अस्पताल से संचालित दलालों के गिरोह का हिस्सा बना और लोगों से पैसे वसूलने लगा. वह पैसे की कमी से जूझ रहे मरीजों के रिश्तेदारों को फीस लेकर आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराने का वादा करता था. अस्पताल में बेड दिलवाने और लेबोरेटरी जांच जैसी मुफ्त या छूट वाली सेवाओं के लिए रिश्वत लेता था. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रवेश न मिलने की स्थिति में मरीजों से पैसे लेकर निकटवर्ती नर्सिंग होम में भर्ती करने का वादा करता था. इसके अलावा वह लोगों से पैसें ऐंठकर उन्हें नागरिक स्वयंसेवक या पुलिस बल में नौकरी दिलाने का झांसा भी देता था.

शुक्रवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में क्या हुआ था?

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में रॉय को सुबह 4 बजे इमरजेंसी बिल्डिंग में घुसते हुए देखा था. उसने अपने गले में ब्लूटूथ डिवाइस लटका रखी थी. जब वह 40 मिनट बाद बिल्डिंग से बाहर निकला तो ईयरफोन दिखाई नहीं दे रहा था. पुलिस को वह ईयरफोन महिला रेजीडेंट डॉक्टर के शव के पास से मिला था. हत्या से पहले मृतक डॉक्टर और उसके चार सहयोगियों ने सेमिनार रूम में खाना खाया था. इसके बाद सभी चले गए और महिला डॉक्टर अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए कमरे में ही रही. सुबह 3 बजे उसे कमरे में सोते हुए देखा गया. सुबह करीब 4 बजे आरोपी सेमिनार रूम में घुसा और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसने विरोध करने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका गला घोंट दिया.

ये भी पढें: Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता चिकित्सक हत्या मामले में चिकित्सकों ने केरल में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से क्या पता चला?

महिला रेजीडेंट डॉक्टर के शव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता का शव सुबह 7.30 बजे मिला. शव पर चोटों और संघर्ष के कई निशान थे. चेहरे, आंख व चेहरे पर खून के धब्बे थे. शरीर के विभिन्न हिस्सों पर खरोंच के निशान थे और प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था. शव का कॉलर बोन भी टूटा हुआ था.

Share Now

\