Who is Om Birla and K Suresh: लोकसभा स्पीकर के चुनाव में ओम बिरला और के. सुरेश होंगे आमने-सामने, यहां पढ़े NDA और INDIA ब्लॉक के दोनों उम्मीदवारों के बारे में डिटेल्स
(Photo Credits Twitter)

Who is Om Birla and K Suresh:  देश के सबसे बड़े पद लोकसभा स्पीकर के लिए कल यानी 26 जून को वोटिंग होगी. लेकिन वोटिंग से पहले मुकाबला दिलचस्प हो गया. क्योंकि अब तक उम्मीद जताई जा रही थी कि ओम बिरला को पिछली बार की तरह  सदन में निर्विरोध चुन लिया जाएगा. लेकिन इस बारे ऐसा होता नहीं दिख रहा है. क्योंकि विपक्ष को लोकसभा में डिप्टी स्पीकर पद नहीं मिलने पर नाराज होने पर ओम बिरला के खिलाफ अपना उम्मीदवार कांग्रेस नेता के. सुरेश को मैदान में उतारा है.

दोनों नेताओं का अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव दाखिल हो चुका है. ऐसे में यह तय माना जा रहा है इस बार लोकसभा में अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग जरूर होगी. हालांकि सदन में संख्या बल की बात करें तो एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर ओम बिरला का आसानी से चुनाव जीतना तय माना जा रहा है.  जानतें हैं कि बीजेपी सांसद ओम बिला और के सुरेश कौन हैं. यह भी पढ़े: Lok Sabha Speaker Election: के सुरेश होंगे विपक्ष के उम्मीदवार, राहुल गांधी बोले सरकार ने नहीं मानी बात

जानें कौन हैं ओम बिरला:

वर्तमान में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला 2003 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे. वह 2008 और 2013 में से राजस्थान के कोटा से टीन बारे विधायक रहे. तीन बार के विधायक ओम बिरला को बीजेपी ने 2014 में पहली बार कोटा से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा और वे चुनाव जीतने में कामयाब रहे. पहली बार चुनाव जीतने पर 16वीं लोकसभा के दौरान ओम बिरला प्राक्कलन समिति, याचिका समिति, ऊर्जा संबंधी स्थायी समिति, सलाहकार समिति के सदस्य रहे हैं.  इसके बार 2019 के चुनाव और फिर 2024 में भी उन्हें इस सीट से जीत मिली.

पिछली सरकार में भी रहे स्पीकर:

ओम बिरला राजस्थान की कोटा संसदीय सीट से बीजेपी के सांसद हैं. वह लोकसभा स्पीकर के आसन तक पहुंचने वाले राजस्थान के पहले सांसद हैं. ओम बिरला को पिछली लोकसभा के कार्यकाल में भी बीजेपी और एनडीए ने स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया था और आम सहमति से उनका निर्वाचन भी हुआ था. दूसरी बार एक फिर से एनडीए के उम्मीदवार बने हैं.

राजस्थान विश्वविद्यालय से की है पढाई:

ओम बिरला स्कूली शिक्षा कोटा के गुमानपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से की और उसके बाद बाद राजस्थान विश्वविद्यालय से बीकॉम व एम कॉम किया. उनकी शादी अमिता से हुई और उनके दो बेटियां अंजली, आकांक्षा हैं. अमिता पेशे से सरकारी चिकित्सक हैं.

जानें के. सुरेश कौन हैं: 

केरल की मवेलिकारा लोकसभा सीट से सांसद कोडिकुनिल सुरेश आठवीं बार लोकसभा पहुंचे हैं. वह 1989, 1991, 1996, 1999, 2009, 2014, 2019, 2024 में सांसद चुने गए. हालांकि, साल 1998 और 2004 में वह चुनाव हार गए थे.

 मनमोहन सरकार में राज्य मंत्री रहे:

के सुरेश  यूपीए की  मनमोहन सरकार में राज्य मंत्री रहे हैं.  के सुरेश को  मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री बनाया गया था. वे 2012 से 2014 तक राज्य मंत्री रहे. साल 2018 में संगठन की जिम्मेदारी दी गई और केरल कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. वे वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव भी रह चुके हैं.