नागपुर, महाराष्ट्र: नागपुर में विधानसभा का शीतसत्र चल रहा है. आज कांग्रेस की ओर से विभिन्न मांगो को लेकर मोर्चा निकाला गया. जिसकी अगुवाई नगरसेवक बंटी शेळके ने की. इस दौरान बड़ी तादाद में दिव्यांग भी मौजूद रहे. हाथों में बाबासाहेब आंबेडकर के पोस्टर लेकर इस समय कांग्रेस के कार्यकर्ता, समर्थक और लोग मौजूद रहे.
नागपुर के यशवंत स्टेडियम से इस मोर्चे की शुरुवात हुई. इस दौरान कई मांगे रखी गई. नागपुर महानगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का मुद्दा, लगातार बढ़ रहे घर टैक्स, बढ़ रहे बिजली बिल, दिव्यांग लोगों का मुद्दा, बेरोजगार युवकों को नौकरी, आरटीओ चेक पोस्ट पर चल रही ट्रक चालकों से अवैध वसूली का मुद्दा, और सरकार की ओर से पुलिस प्रशासन पर होने वाले अन्याय के मुद्दे को लेकर ये मोर्चा निकाला गया. इस दौरान बंटी शेळके खुद दिव्यांग लोगों की साइकिल को धकेलते हुए नजर आएं. ये भी पढ़े:Nagpur Assembly Video: राहुल गांधी पर FIR पर बोले आदित्य ठाकरे, कहा, ‘हम और वे एफआईआर से डरते नहीं है, हमारी मांग है गृहमंत्री इस्तीफा दे
नागपुर में असेंबली पर कांग्रेस ने निकाला मोर्चा
! यशवंत स्टेडियम से लाइव !
जनता के हक़ और न्याय के लिए हमारी लड़ाई शुरू हो चुकी है।
आइए, आवाज़ में आवाज़ मिलाएं और भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट हों।#विधानसभाघेराव #BuntyShelke #Congress #Nagpur #AapkaApna_Bunty pic.twitter.com/u2GJ0F75YF
— Bunty Shelke (@Buntyshelke_inc) December 20, 2024
सरकार के सामने क्या मांगे रखी
नगर सेवक बंटी शेळके ने कहा की ये मोर्चा दिव्यांग भाईयों को न्याय देने के लिए है, ये मोर्चा सफाई कर्मचारियों को न्याय देने के लिए है. उन्होंने कहा की नागपुर के लोग 10 हजार रूपए कमाते है तो हजारों रूपए टैक्स देते है. उन्होंने मांग की है की इलेक्ट्रिसिटी का बिल कम होना चाहिए. उन्होंने कहा की पुलिस भर्ती होनी चाहिए. उन्होंने कहा की ये ईवीएम की सरकार है.