Who Is Anmol Bishnoi: जानें कौन है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, जिसके ऊपर NIA ने घोषित किए 10 लाख रुपये का इनाम और क्या है अपराध
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. बताना चाहेंगे कि एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 2022 में दर्ज दो मामलों में उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है.
Who Is Anmol Bishnoi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. यानी अनमोल बिश्नोई के बारे में जो भी सुराग देगा. राष्ट्रीय जांच एजेंसी उसे इस रकम को देगी. बताना चाहेंगे कि एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 2022 में दर्ज दो मामलों में उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है. अनमोल बिश्नोई के बारे में खबर है कि वह देश के बाहर कनाडा और US में बैठ कर गैंग का संचालन कर रहा है. जहां से ही अपना अपराध का कारोबार चला रहा है.
दरअसल एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया है. इस मर्डर केस के शूटर्स अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे. वहीं सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी भी अनमोल बिश्नोई ले चुका है. उनसे दावा किया था सलमान खान के घर के बाहर उसने ही फायरिंग करवाई थी.
अनमोल बिश्नोई पर NIA ने घोषित किए 10 लाख का इनाम:
अनमोल बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है
अनमोल बिश्नोई वह गायक-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है. साल 2023 में, एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. रिपोर्ट के अनुसार, वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था. वह कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता है और पिछले साल उसे केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था. एक समाचार रिपोर्ट के अनुसार, उस पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है.