व्हाइट हाउस ने PM मोदी को और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अनफॉलो करने की बताई ये वजह
पीएम मोदी/राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( फोटो क्रेडिट- ANI )

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के कार्यालय वाइट हाउस (White House) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'अनफॉलो' किए जाने के बाद से मामला तूल पकड़ने लगा है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस ने कहा है कि जब किसी मेजबान देश की यात्रा पर अमेरिका के राष्ट्रपति जाते हैं तो उनके ट्विटर हैंडल आमतौर पर थोड़े समय के लिए को फॉलो करता है. उसे फॉलो करने के पीछे की मंशा होती है कि यात्रा के समर्थन में अधिकारियों के संदेशों को रीट्वीट किया जा सके. दरअसल जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी महीने में भारत की यात्रा पर आने वाले थे. उस दौरान व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय को फॉलो करना शुरू किया था. जिसे बाद में व्हाइट हाउस ने अनफॉलो कर दिया.

बता दें कि व्हाइट हाउस का टि्वटर अकाउंट सामान्यत अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य के टि्वटर अकाउंट्स को फॉलो करता है. मौजूदा समय में 13 ट्विटर हैंडल को व्हाइट हाउस अब सिर्फ फॉलो कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) को ट्विटर (Twitter) पर अनफॉलो करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निराशा जताया था. राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कर कहा था कि व्हाइट हाउस द्वारा ट्विटर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनफॉलो किए जाने से उन्हें निराशा हुई है और विदेश मंत्रालय को इसका संज्ञान लेना चाहिए.

ANI का ट्वीट:- 

प्रधानमंत्री मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास, भारत में अमेरिकी दूतावास और भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर को फॉलो किया था. लेकिन अचानक एक दिन अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के कार्यालय वाइट हाउस सभी को अनफॉलो कर दिया था.