
Nagpur Shocker: नागपुर के MIDC इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां बालभारती ग्राउंड में कार सीख रहे एक व्यक्ति की गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी, जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा बुटीबोरी पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ, जहां स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. राहत और बचाव कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन तब तक तीनों की जान जा चुकी थी.
फिलहाल, पुलिस इस हादसे की वजहों की जांच कर रही है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गाड़ी अनियंत्रित कैसे हुई और कुएं में गिरने की नौबत क्यों आई.
हादसे की जांच जारी…
बुटीबोरी पुलिस ने दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है.
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतने की अहमियत को उजागर करता है. ऐसे में सभी को सतर्क रहने और सुरक्षित ड्राइविंग करने की जरूरत है.