Civil Defense Mock Drill 2025: 7 मई को कहां-कहां होगी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, यहां देखें राज्य और जिलों की पूरी लिस्ट
भारत सरकार 7 मई को पूरे देश में एक बड़ा 'सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल' आयोजित करने जा रही है. इसका मकसद देश को नए और जटिल खतरों से निपटने के लिए तैयार करना है.
Civil Defense Mock Drill 2025: भारत सरकार 7 मई को पूरे देश में एक बड़ा 'सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल' आयोजित करने जा रही है. इसका मकसद देश को नए और जटिल खतरों से निपटने के लिए तैयार करना है. ये मॉक ड्रिल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले के बाद हो रहा है, जिसमें एक टट्टूवाले सहित 26 लोगों की जान चली गई थी. इस घटना के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव भी बढ़ गया है. जानकारी के अनुसार, मॉक ड्रिल कुल 259 स्थानों पर आयोजित होगी, जिनमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे बड़े शहर शामिल हैं. इनमें से 100 से ज्यादा जगहों को अत्यधिक संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.
इस दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे और ब्लैकआउट की स्थिति बनाई जाएगी, जिसमें शहर की सभी लाइटें बंद कर दी जाएंगी. ताकि दुश्मन के विमानों को टारगेट करने में दिक्कत हो.
कहां-कहां होगी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल
Source: businesstoday.in
अभ्यास में भारतीय वायुसेना भी लेगी हिस्सा
इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना (IAF) की भी भागीदारी होगी. हॉटलाइन और रेडियो संचार की कार्यक्षमता की भी जांच की जाएगी. इसके साथ ही, बिजली संयंत्रों, संचार केंद्रों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर छद्म हमलों के जरिए सुरक्षा तैयारियों को जांचा जाएगा. मॉक ड्रिल के तहत कई राज्यों में नागरिकों को बंकरों और खाइयों में जाने का अभ्यास कराया जाएगा.
लोगों को बताया जाएगा कि दुश्मन के हमले की स्थिति में कैसे खुद को सुरक्षित रखें. कई जिलों में निकासी अभ्यास भी होगा, जिसमें संवेदनशील इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा.
बुधवार को मॉक ड्रिल कहां होगी?
सरकार ने सभी राज्यों और जिलों को लेकर लिस्ट तैयार की है, जहां यह ड्रिल की जाएगी. पूरी लिस्ट गृह मंत्रालय की वेबसाइट और संबंधित जिलों के प्रशासनिक पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है.
यह मॉक ड्रिल सुरक्षा बलों के साथ-साथ आम लोगों की तैयारियों का भी मूल्यांकन करेगा. सरकार चाहती है कि हर नागरिक आपात स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने में सक्षम हो.