'राहुल कहां हैं?' आलोचकों को चुप कराने के लिए कांग्रेस का वीडियो
देश में चल रहे घटनाक्रमों से राहुल गांधी की गैरमौजूदगी पर सवाल उठा रहे आलोचकों को चुप कराने के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें राहुल गांधी को एक 'क्रूसेडर' के रूप में पेश किया गया है.
नई दिल्ली, 22 अप्रैल : देश में चल रहे घटनाक्रमों से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की गैरमौजूदगी पर सवाल उठा रहे आलोचकों को चुप कराने के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें राहुल गांधी को एक 'क्रूसेडर' के रूप में पेश किया गया है. लगभग 2.50 मिनट के वीडियो में पार्टी ने कहा, ''देश में एक ऐसा वर्ग है जो सरकार विरोधी दिखता तो है, लेकिन सवाल विपक्ष से पूछता है, खासकर राहुल गांधी से.'' वीडियो में भट्टा पारसौल की तस्वीरें हैं जहां राहुल ने भूमि अधिग्रहण पर तब की उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था. वीडियो में उन्हें हाथरस, धारावी और लखीमपुर खीरी में भी दिखाया गया है.
वीडियो में राहुल को कई विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व करते हुए दिखाया गया है. कहा जाता है कि राहुल गांधी फिलहाल निजी दौरे पर विदेश में हैं. जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद कई लोगों ने उनकी गैर मौजूदगी पर सवाल उठाया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 'राहुल से सवाल क्यों किया जा रहा है जबकि सवाल सरकार से किया जाना चाहिए'. यह भी पढ़ें : मुंबई पुलिस ने ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने संबंधी योजना पर विधायक रवि राणा, उनकी पत्नी को नोटिस दिया
कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता ने कहा, यह वीडियो उन लोगों के लिए है जो यह कह रहे हैं कि राहुल गांधी कहीं नहीं हैं, लेकिन वो तो हर जगह हैं. कोरोना के दौरान भी वो यहीं थे. इसलिए लोगों को पता होना चाहिए कि उनके खिलाफ झूठा प्रचार चल रहा है. कांग्रेस 2024 चुनाव के लिए एक रोडमैप तैयार कर रही है और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) की मदद ले रही है, जिन्होंने अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को लगभग 600 स्लाइड का एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिया है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के अधिकांश नेता पीके द्वारा पेश की गई योजना से सहमत हैं, लेकिन कुछ ने इस पर आशंका जताई है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि पीके कांग्रेस के साथ हैं, लेकिन पार्टी में उनकी क्या भूमिका होगी -- केवल एक सलाहकार की या उससे भी ज्यादा, अभी यह तय नहीं है. पीके के प्रजेंटेशन पर एक रिपोर्ट बनाने के लिए नेताओं ने गुरुवार को चर्चा की जिसमें अंबिका सोनी, ए.के. एंटनी, जयराम रमेश, के.सी. वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला शामिल थे.