भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के प्रमुख बी.एस.धनोआ ने सोमवार को कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को फिर से लड़ाकू विमान उड़ाने की इजाजत उनके शारीरिक रूप से फिट रहने पर ही दी जाएगी. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए एयर चीफ मार्शल धनोआ ने कहा, "अभिनंदन का फिर से विमान उड़ाना उनके मेडिकल फिटनेस पर निर्भर है. अगर वह लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए फिट पाए गए तो वह उसी यूनिट में वापस जाएंगे."
उन्होंने कहा कि लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए शारीरिक फिटनेस की जरूरत होती है और प्रवेश स्तर पर अस्वीकृति दर बहुत ज्यादा होती है. पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को आईएएफ हमले में मारे गए आतंकवादियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संख्या के बारे में बताना सरकार का काम है.
धनोआ ने कहा, "हम हताहतों की गिनती नहीं करते। हम यह देखते हैं कि टारगेट हिट हुआ या नहीं."