Holidays in August 2025: अगस्त में कब-कब बंद रहेंगे बैंक और शेयर बाजार? यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Bank And Stock Market Holidays in August 2025.

Bank holidays in August 2025: अगस्त का महीना हर साल की तरह इस बार भी त्योहारों से भरा हुआ है. इस महीने रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. इसके अलावा हर रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार भी शामिल है, जिसकी वजह से अलग-अलग राज्यों में बैंकों में कुल मिलाकर करीब 15 दिन की छुट्टियां रहेंगी. ध्यान देने वाली बात यह है, कि यह सभी छुट्टियां पूरे देश में एकसमान नहीं होंगी, बल्कि राज्यों के हिसाब से अलग-अलग तारीखों पर होंगी.

सिर्फ बैंक ही नहीं, अगर आप शेयर बाजार यानी एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) में ट्रेडिंग करते हैं, तो यह जानकारी भी आपके लिए जरूरी है, कि अगस्त में बाजार कब बंद रहेगा. हम नीचे बैंक और शेयर बाजार दोनों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट दे रहे हैं, ताकि आप पहले से अपने फाइनेंशियल कामों की योजना बना सकें और किसी जरूरी लेन-देन में देरी न हो.

अगस्त 2025 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट (राज्य अनुसार)

3 अगस्त (रविवार) – सभी बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.

8 अगस्त (शुक्रवार) – गंगटोक (सिक्किम) में टेंडोंग ल्हो रम फाट (Tendong Lho Rum Faat) के कारण बैंक बंद रहेंगे.

9 अगस्त (शनिवार) – रक्षाबंधन और झूलन उत्सव के मौके पर अहमदाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, लखनऊ, कानपुर, शिमला, जयपुर, देहरादून में बैंक बंद रहेंगे, साथ ही यह दूसरा शनिवार भी है, इसलिए पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.

10 अगस्त (रविवार) – सभी बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.

13 अगस्त (बुधवार) – इम्फाल (मणिपुर) में स्थानीय छुट्टी रहेगी.

15 अगस्त (शुक्रवार) – स्वतंत्रता दिवस, पारसी नववर्ष और जन्माष्टमी के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.

16 अगस्त (शनिवार) – जन्माष्टमी के कारण कई राज्यों जैसे अहमदाबाद, भोपाल, लखनऊ, रांची, पटना, चंडीगढ़, हैदराबाद, देहरादून, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, विजयवाड़ा आदि में बैंक बंद रहेंगे.

17 अगस्त (रविवार) – सभी बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.

19 अगस्त (मंगलवार) – अगरतला (त्रिपुरा) में महाराजा बिक्रमा किशोर माणिक्य जयंती पर बैंक बंद रहेंगे.

23 अगस्त (शनिवार) – चौथा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

24 अगस्त (रविवार) – सभी बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.

25 अगस्त (सोमवार) – गुवाहाटी (असम) में श्रीमंत शंकर देव की तिथि पर बैंक बंद रहेंगे.

27 अगस्त (बुधवार) – गणेश चतुर्थी और वरसिद्ध विनायक व्रत के मौके पर अहमदाबाद, मुंबई, नागपुर, चेन्नई, हैदराबाद, विजाग, पणजी, बेंगलुरु, भुवनेश्वर आदि में बैंक बंद रहेंगे.

28 अगस्त (गुरुवार) – भुवनेश्वर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे.

31 अगस्त (रविवार) – सभी बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.

इन सभी छुट्टियों का प्रभाव अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होता है. इसलिए बैंक जाने से पहले अपनी स्थानीय शाखा से छुट्टियों की जानकारी जरूर ले लें. इससे आप समय पर अपने ज़रूरी बैंकिंग काम निपटा सकेंगे और किसी भी तरह की असुविधा से बच सकेंगे.

अगस्त 2025 में शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट

शेयर मार्केट हर रविवार और कुछ तय राष्ट्रीय त्योहारों पर बंद रहता है. अगस्त 2025 में निम्न तारीखों को बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी:

15 अगस्त (शुक्रवार) – स्वतंत्रता दिवस

27 अगस्त (बुधवार) – गणेश चतुर्थी

इन दोनों तारीखों को एनएसई और बीएसई दोनों ही पूरी तरह बंद रहेंगे. इसके अलावा सभी रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है.

अगस्त 2025 में कई छुट्टियों के कारण बैंक और शेयर बाजार दोनों ही कई बार बंद रहेंगे. ऐसे में जरूरी है, कि आप पहले से अपनी बैंकिंग और निवेश से जुड़ी प्लानिंग कर लें, ताकि लास्ट मिनट पर कोई जरूरी लेन-देन या ट्रेडिंग न रुक जाए.