फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: जानवरों से कई लोगों को काफी ज्यादा प्यार होता है. लेकिन कई बार पशु प्रेम की ऐसी घटनाएं सामने आती है, जो चर्चा का विषय बन जाती है. ऐसी ही एक घटना फतेहपुर जिले में सामने आई है. यहां पर एक पशु प्रेमी ने अपनी पालतू फीमेल डॉग को पहली बार बच्चे होने पर उनका छठी का कार्यक्रम किया. ये कोई छोटा मोटा कार्यक्रम नहीं किया, बल्कि पुरे गांव को दावत दी, डीजे की धुन पर नाच हुआ और सभी ने मिलकर काफी एन्जॉय किया.
ये घटना धाता थाना के क्षेत्र के पल्लावां गांव की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना को देखने के बाद सभी हैरान है और इस तरह का पशु प्रेम देखकर लोग भी इस व्यक्ति की जमकर तारीफ़ कर रहे है. पुरे जिले में इस घटना की चर्चा हो रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Shyam08312187 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: सोना, चांदी नहीं, चोर ने चुरा लिया मटर, 1100 रूपए में बेचा 50 किलो मटर, फतेहपुर जिले के अजीब चोरी का वीडियो आया सामने
फीमेल डॉग के बच्चे होने पर मालिक ने किया कार्यक्रम
पालतू जानवर के प्रति अनोखा प्यार...#फतेहपुर में पालतू डॉगी ने तीन पिल्लों को जन्म दिया तो उन्होंने खुशी में पूरे गांव को दावत दी। खाना–पीना और नाच–गाना हुआ...#Fatehpur#doggy #viralvideo pic.twitter.com/GdHMF5ploa
— Shyam Tiwari(Digital media) (@Shyam08312187) January 6, 2025
गांव में डीजे की धुन पर घोड़े को भी नचवाया
दरअसल गांव के रहनेवाले आल्हा बाबा एक किसान और उन्हें बेजुबान जानवरों से काफी ज्यादा प्यार है और गांव के लोग उन्हें पशु प्रेमी भी कहते है. उन्होंने एक फीमेल डॉग पाल रखी है. उसी ने बच्चे दिए है. जिसके कारण वे काफी खुश है. उन्होंने गांव के लोगों को दावत दी और गांव में डीजे घुमाया और घोड़े को भी नचवाया और डीजे की धुन पर गांव के लोग भी जमकर नाचे.
छठी के कार्यक्रम में खर्च किए लाखों रूपए
पशु प्रेमी आल्हा बाबा ने धूमधाम से ये कार्यक्रम किया. इस दौरान नन्हे डॉग के बच्चों को कपड़े भी पहनाएं. बताया जा रहा है की फीमेल डॉग और आल्हा बाबा काफी घुलमिलकर रहते है और एक दुसरे से काफी प्यार करते है. ये भी बताया जा रहा है की जब डॉग प्रेग्नेंट थी तो आल्हा बाबा ने उसका काफी ख्याल रखा. इस कार्यक्रम के लिए बाबा ने करीब 4 लाख रूपए खर्च कर दिए है.