Interesting Facts of Republic Day: जब ‘रॉयल इंडियन एयरफोर्स’ बनी ‘वायुसेना’! जानें गणतंत्र दिवस से संबंधित ऐसे 11 रोचक तथ्य!

प्रत्येक वर्ष यह परेड अपनी नई रंगीनियों, नई कलाओं एवं नया उत्साह जगाता है. आकर्षक, अर्थपूर्ण एवं भव्य झांकियां, भारतीय सशस्त्र बलों एवं देशवासियों द्वारा स्टंट का शानदार प्रदर्शन देख कोई भी राष्ट्रभक्त खुद को गौरवान्वित महसूस करता है.

Interesting Facts of Republic Day: भारतीय गणतंत्र दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को उस दिन के सम्मान के लिए मनाया जाता है, जिस दिन भारत का अपना संविधान लागू हुआ था, सही मायने में हमें संपूर्ण साम्राज्य इसी दिन प्राप्त हुआ था. इस अवसर पर नई दिल्ली के राजपथ पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. प्रत्येक वर्ष यह परेड अपनी नई रंगीनियों, नई कलाओं एवं नया उत्साह जगाता है. आकर्षक, अर्थपूर्ण एवं भव्य झांकियां, भारतीय सशस्त्र बलों एवं देशवासियों द्वारा स्टंट का शानदार प्रदर्शन देख कोई भी राष्ट्रभक्त खुद को गौरवान्वित महसूस करता है. गणतंत्र दिवस के साथ बहुत सारे रोचक तथ्य जुड़े हुए हैं, जिसकी जानकारी आज भी बहुतों को नहीं है. भारतीय गणतंत्र के 73वीं वर्षगांठ के अवसर पर आइये जानें 11 ऐसे ही रोचक तथ्य. ये भी पढ़ें- Republic Day 2023 Messages: 74वें गणतंत्र दिवस की इन हिंदी WhatsApp Wishes, Shayaris, GIF Greetings, SMS के जरिए दें बधाई

Share Now

\