Republic Day 2023 Messages: 74वें गणतंत्र दिवस की इन हिंदी WhatsApp Wishes, Shayaris, GIF Greetings, SMS के जरिए दें बधाई
गणतंत्र दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

Republic Day 2023 Messages in Hindi: इस साल 26 जनवरी को भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे पूरे देश में हर हिंदुस्तानी द्वारा पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिवस के इतिहास पर गौर करें तो 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान (Constitution of India) को लागू किया गया था, जिसके कई कारण थे. दरअसल, देश की आजादी के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था, जबकि 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया. इसी दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया और तो और साल 1930 में 26 जनवरी के दिन ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज की घोषणा भी की थी.

गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे पर इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है, जिसमें भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना की विभिन्न रेजिमेंट हिस्सा लेती है. इसके साथ ही रंग-बिरंगी झांकियां निकाली जाती है. ऐसे में 74वें गणतंत्र दिवस पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, शायरी, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एसएमएस के जरिए बधाई दे सकते हैं.

1- वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,

रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,

दिल हमारा एक और एक है हमारी जान,

हिंदुस्तान हमारा और हम हैं इसकी शान.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई

गणतंत्र दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

2- फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,

ये वतन की मोहब्बत है, पूछकर की नहीं जाती,

इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,

झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई

गणतंत्र दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

3- ना जियो धर्म के नाम पर,

ना मरो धर्म के नाम पर,

इंसानियत ही है धर्म वतन का,

बस जियो वतन के नाम पर.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई

गणतंत्र दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

4- ये बात हवाओं को बताए रखना,

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई

गणतंत्र दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

5- सीमा पर जो लोग मरते हैं,

वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं,

हमारी बदकिस्मती है ये,

जो आम जिंदगी जिए चले जाते हैं...

गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई

गणतंत्र दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

बहरहाल, आज देश में जिस संविधान के अनुसार काम किया जा रहा है, उसका मसौदा भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर ने तैयार किया था, इसलिए उन्हें भारतीय संविधान के रचयिता के तौर पर भी जाना जाता है. कई सुधारों और बदलावों के बाद कमेटी के 308 सदस्यों ने 24 जनवरी 1950 को हाथ से लिखे कानून की दो कॉपियों पर हस्ताक्षर किए और उसके दो दिन बाद यानी 26 जनवरी 1950 को संविधान देश में लागू कर दिया गया, इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.