Interesting Facts of Republic Day: जब ‘रॉयल इंडियन एयरफोर्स’ बनी ‘वायुसेना’! जानें गणतंत्र दिवस से संबंधित ऐसे 11 रोचक तथ्य!

Interesting Facts of Republic Day: भारतीय गणतंत्र दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को उस दिन के सम्मान के लिए मनाया जाता है, जिस दिन भारत का अपना संविधान लागू हुआ था, सही मायने में हमें संपूर्ण साम्राज्य इसी दिन प्राप्त हुआ था. इस अवसर पर नई दिल्ली के राजपथ पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. प्रत्येक वर्ष यह परेड अपनी नई रंगीनियों, नई कलाओं एवं नया उत्साह जगाता है. आकर्षक, अर्थपूर्ण एवं भव्य झांकियां, भारतीय सशस्त्र बलों एवं देशवासियों द्वारा स्टंट का शानदार प्रदर्शन देख कोई भी राष्ट्रभक्त खुद को गौरवान्वित महसूस करता है. गणतंत्र दिवस के साथ बहुत सारे रोचक तथ्य जुड़े हुए हैं, जिसकी जानकारी आज भी बहुतों को नहीं है. भारतीय गणतंत्र के 73वीं वर्षगांठ के अवसर पर आइये जानें 11 ऐसे ही रोचक तथ्य. ये भी पढ़ें- Republic Day 2023 Messages: 74वें गणतंत्र दिवस की इन हिंदी WhatsApp Wishes, Shayaris, GIF Greetings, SMS के जरिए दें बधाई

  • गणतंत्र दिवस के दिन तक संविधान की पहली कॉपी प्रकाशित नहीं हो सकी थी. तब हिंदी और अंग्रेजी में संविधान की पहली हस्तलिखित कॉपी कैलीग्राफी करके प्रयोग में लाई गई थी.
  • गणतंत्र दिवस के लिए भारतीय संविधान का संपूर्ण मसौदा तैयार करने में डॉ भीम राव अंबेडकर एवं उनकी टीम को 2 साल 11 महीने का समय लगा था.
  • ब्रिटिश हुकूमत आजादी पाने के तीन साल बाद देश में गणतंत्र दिवस मनाया गया था. तब तक हम ब्रिटिश हुकूमत के संविधानों पर चल रहे थे.
  • अंग्रेजों से भारत को पूर्ण आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आजादी के पहले गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित नहीं थे, क्योंकि इससे पहले ही (30 जनवरी 1948) को उनकी हत्या हो गई थी.
  • साल 1955 में पहली बार राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया था,  जिसे पहले 'किंग्सवे' नाम से जाना जाता था. साल 1950 से 1954 तक गणतंत्र दिवस का परेड  इरविन स्टेडियम (अब नेशनल स्टेडियम), किंग्सवे, लाल किला और रामलीला मैदान तक होता था.
  • गणतंत्र दिवस के परेड में एक ईसाई धार्मिक गीत (भजन) एबाइड विद मी.., भी बजाया जाता है. कहते हैं कि यह महात्मा गांधी के पसंदीदा भजनों में एक था.
  • गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रम  के दौरान राष्ट्रपति भारतीय नागरिकों को उनकी बहादुरी एवं असामान्य कार्यों के लिए पुरस्कृत करते है.
  • गणतंत्र दिवस का यह उत्सव तीन दिन तक मनाया जाता है. 26 जनवरी को राष्ट्रपति द्वारा झंडा फहराने, और राष्ट्रगान से शुरू होकर 29 जनवरी को विजय चौक पर  बीटिंग रिट्रीट समारोह के आयोजन के साथ ही समाप्त होता है.
  • गणतंत्र दिवस के दिन से ही भारतीय वायु सेना अस्तित्व में आई थी. इससे पहले इसे 'रॉयल इंडियन एयर फोर्स' के नाम से जाना जाता था, क्योंकि 'रॉयल' शब्द हटाने के बाद ही इसकी एक नई पहचान बनी थी, बाद में इसमें आमूल परिवर्तन लाया गया.
  • गणतांत्रिक का शाब्दिक अर्थ है, गण अर्थात जनता, तंत्र यानी जनता के लिए. अर्थात जनता के लिए, जनता से और जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि.
  • संविधान लागू होने से पहले हमारे देश का शासन अंग्रेजों द्वारा बनाये भारत शासन अधिनियम 1935 के आधार पर चलता था.