घर पर नहीं मिली प्रेमिका तो प्रेमी ने उसकी 4 साल की बच्ची से किया रेप और गला घोंटकर उतारा मौत के घाट
प्रतीकात्मक तस्वीर (photo credit- File Photo)

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना निधौली कला क्षेत्र के गांव पिपहरा में दीपावली की रात 8 नवंबर को अपनी प्रेमिका से उसके घर मिलने आए प्रेमी ने प्रेमिका के घर पर न मिलने पर उसकी चार वर्षीय पुत्री से दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने प्रेस वार्ता में कहा कि दीपावली की रात को चार वर्षीय मासूम बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाला कोई और नहीं उसकी मां का प्रेमी ही था. हत्यारे प्रेमी ने बताया कि दुष्कर्म के समय चिल्लाने पर मुंह दबाने से उसकी मौत हो गई थी.

पकड़े गए अभियुक्त टीटू ने बताया कि उसके बालिका की मां से काफी दिनों से अवैध संबंध थे और वह उसके घर आता जाता रहता था. मेरे ऊपर दीपावली के चलते बालिका की मां से मिलने का भूत सवार था और वह मुझे मिली नहीं तो गुस्से में उसकी बेटी को ले गया और उससे दुष्कर्म किया.

प्रभारी निरीक्षक निधौली कला दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि निधौली कला के ग्राम पिपहरा निवासी महिला के गांव के ही दो लोगों से अवैध संबंध थे. अवैध संबंधों के चलते तथा अपनी पत्नी को टीटू के साथ रंगे हाथ पकड़ लेने से उसके पति ने 7 माह पूर्व आत्महत्या कर ली थी. उसके बाद वह अपने दूसरे प्रेमी पन्नालाल के साथ भाग गई और उसी के साथ रह रही थी. यह भी पढ़ें: लड़की को हवस का शिकार बनाने वाले झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, अपने निजी अस्पताल में बनाया था बंधक

इसी क्रम में जब वह दीपावली पर पुन: अपने गांव पिपहरा वापस आई तो पुराने प्रेमी टीटू के मन में उससे मिलने की बात आई और वह उससे मिलने दीपावली के दिन उसके घर जा पहुंचा जहां उसके तीन बच्चे अकेले घर में सो रहे थे. उसके न मिलने से वह बौखला गया और उसने उसकी चार वर्षीय बालिका को लाकर सबक सिखाने के उद्देश्य से उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी और शव को घर के बाहर फेंक दिया.

पुलिस घटना की जांच कर रही थी. जांच के बाद हुए खुलासे ने सभी को चौंका कर रख दिया है. इस पूरे घटनाक्रम के बावजूद महिला आज भी अपने दूसरे प्रेमी पन्ना लाल के साथ फरार है. पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

एसएसपी ने टीटू को ग्राम निधौली कला की रफत नगर के पास से गिरफ्तार करने पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा सहित पुलिस टीम को बीस हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है.