CIBIL स्कोर क्या है और इसे बेहतर कैसे रखा जाए? जानें पूरी जानकारी यहां

सिबिल स्कोर आपकी वित्तीय भरोसेमंदी को दर्शाता है, और लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में मदद करता है. इसे अच्छा बनाए रखने के लिए ईएमआई समय पर चुकाएं और क्रेडिट कार्ड का केवल सीमित उपयोग करें.

CIBIL Score

आज के समय में कई बार वित्तीय जरूरतों के चलते लोग लोन लेते हैं, या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के लिए अप्लाई करते हैं. जब आप बैंक या एनबीएफसी (NBFC) से लोन लेते हैं, या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपकी सिबिल स्कोर (CIBIL Score) की जांच की जाती है. यह स्कोर यह बताता है, कि आपने पहले कितनी बार लोन लिया है, और उसे समय पर चुकाया है या नहीं. लोन देने वाले बैंक या क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली संस्थाएं इसी स्कोर के आधार पर तय करती हैं, कि आप लोन चुकाने में कितने भरोसेमंद हैं.

सिबिल स्कोर क्या होता है?

सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच होता है, और यह बताता है कि किसी व्यक्ति ने पहले कितना कर्ज लिया और अपने क्रेडिट कार्ड के बिल समय पर चुकाए हैं या नहीं. बैंक और वित्तीय संस्थान इसी स्कोर को देखकर तय करते हैं, कि उस व्यक्ति को लोन देना सुरक्षित है या नहीं है. इसलिए, सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा, लोन मिलने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है.

सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से ऊपर है, तो इसे अच्छा माना जाता है. एक अच्छा सिबिल स्कोर न सिर्फ़ लोन लेने की प्रक्रिया को आसान बनाता है, बल्कि उस लोन पर ब्याज दर भी कम हो सकती है. अधिकतर बैंक और एनबीएफसी ऐसे ग्राहकों को प्राथमिकता देते हैं, जिनका सिबिल स्कोर अच्छा होता है और उन्हें कम ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है.

सिबिल स्कोर कहाँ चेक करें?

आप अपना सिबिल स्कोर मुफ्त में सिबिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

इस बात का ध्यान रखे कि साल में केवल एक बार ही मुफ्त सिबिल स्कोर रिपोर्ट (CIBIL Score Report) प्राप्त की जा सकती है.

सिबिल स्कोर अच्छा बनाए रखने के उपाय

यदि आपने बैंक या किसी संस्था से लोन लिया है, तो अपनी ईएमआई (EMI) समय पर जमा करें. लोन की ईएमआई से पहले आवश्यक राशि अपने बैंक खाते में डालें, ताकि ईएमआई ऑटोमेटिक कट जाए और आपका लोन डिफॉल्ट न हो. साथ ही, क्रेडिट कार्ड का केवल 30 प्रतिशत ही उपयोग करें. इन साधारण उपायों से आपका सिबिल स्कोर हमेशा अच्छा बना रहेगा और भविष्य में लोन या क्रेडिट कार्ड लेना आसान होगा.

एक अच्छा सिबिल स्कोर बताता है, कि आप कितने भरोसेमंद हैं जब बात पैसों की आती है. इसे अच्छा बनाए रखने से आपको लोन या क्रेडिट कार्ड आसानी से मिलते हैं, और ब्याज दर भी कम होती है. बस अपने लोन की ईएमआई समय पर चुकाएं और क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल न करें, इससे आपका सिबिल स्कोर हमेशा अच्छा बना रहेगा.

Share Now

\